अब अमरावती शहर व जिला भी हाईअलर्ट पर

पुलिस सहित खुफिया विभाग को लगाया गया काम पर

* सभी एसीपी व एसडीपीओ के नाम जारी हुआ आदेश
* सोशल मीडिया अकाउंट पर रखी जा रही नजर
* सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
* छुट्टी पर रहनेवाले लोगों को काम पर वापिस बुलाया गया
* पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का किया आवाहन
अमरावती/दि.10 – भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ छेडे गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर अब अमरावती शहर सहित जिले को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है. जिसके तहत अमरावती शहर व ग्रामीण पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग को भी काम पर लगाया गया है और शहर व ग्रामीण पुलिस के लंबी छुट्टी पर रहनेवाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को काम पर वापिस बुलाते हुए हाल-फिलहाल में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों के आवेदन रद्द कर दिए गए है.
इसके अलावा शहर व ग्रामीण पुलिस के सभी एसीपी व एसडीओ स्तर के अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों के नाम निर्देश जारी करते हुए अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत समाज विरोधी व देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहनेवाले लोगों पर कडी नजर रखने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही साथ अफवाहों व गलत खबरों को फैलने से रोकने हेतु सोशल मीडिया साईटस् पर भी कडी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा सभी नागरिकों से शांति व संयम बनाए रखने तथा अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देने का आवाहन किया गया.

Back to top button