अमरावती

अब अनिल परब का नंबर, वे भी जाएंगे जेल

विधायक रवि राणा ने साधा निशाना

अमरावती/ दि.2 – मुंबई गोरेगांव स्थित पत्रा चाल जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने राउत को गिरफ्तार करने की घोषणा की. इस दौरान अब अनिल परब का भी नंबर है, वे भी जेल जाएंगे, ऐसा कहते हुए विधायक रवि राणा ने संजय राउत पर निशाना साधा.
पिछले वर्षभर से ईडी निष्पक्ष जांच कर रही है. कई बार संजय राउत को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया, परंतु राउत टालमटोल करते रहे, संजय राउत ने आर्थिक हेराफेरी की है, उनके तार काफी दूरी तक जुडे है, वह तार अनिल परब तक पहुंचेंगे और वे भी जेल जाएंगे, ऐसा रवि राणा ने कहा. इसी तरह महाविकास आघाडी सरकार अस्तित्व में लाने के लिए बडी जिम्मेदारी संजय राउत की थी. भाजपा को बाजू में रखकर कांग्रेस राष्ट्रवादी के साथ युती की. उध्दव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया, इसके पीछे संजय राउत थे, मगर अब सबकुछ बदल गया है. राउत जेल गए, धिरे-धिरे एक-एक का नंबर लगेगा. राउत के बाद अब अनिल परब का नंबर है, वे भी जेल जाएंगे, ऐसा कहते हुए राणा ने शब्द बाण छोडे.

Back to top button