अमरावतीमहाराष्ट्र

अब अवकाश के दिन भी शुरु रहेगा सहायक निबंधक कार्यालय

पक्षकारों ने लाभ लेने का आह्वान

अमरावती/दि.22– पक्षकारों को असुविधा न हो इसके लिए दुय्यम निबंधक कार्यालय अब अवकाश के दिन भी शुरु रहेगा.इस कार्यायल में मार्च महीने में पंजीयन के लिए पक्षकारों की भीड होती है. तथा महाराष्ट्र शासन की महाराष्ट्र मुद्रांक शुल्क अभय योजना शुरु रहने से इससे संबंधित कामकाज और रिकॉर्ड पंजीयन के लिए दुय्यम निबंधक कार्यालय में पक्षकारों की भीड बढ रही है. इसिलए पक्षकारों को असुविधा न हो इसके लिए सरकारी अवकाश के दिन दुय्यम निबंधक कार्यालय शुरु रहेगा, यह जानकारी सहायक जिला निबंधक श्रेणी-1 तथा मुद्रांक जिलाधिकारी अनिल औतकर ने दी.

मार्च महीने में 23 और 24 तथा 29 और 31 मार्च 2024 को सरकारी अवकाश है. तथा 31 मार्च को वित्त वर्ष समाप्त होने से वर्ष 2024-25 के लिए लागू होने वाले वार्षिक बाजार मूल्य दर तालिका 1 अप्रैल 2024 को प्रकाशित कर संपूर्ण महाराष्ट्र के लिए लागू किया जा रहा है. इसलिए दुय्यम निबंधक कार्यालय में मार्च महीने में दस्त पंजीयन बडे पैमाने पर हो रहा है. सहायक जिला निबंधक श्रेणी-1 तथा मुद्रांक जिलाधिकारी कार्यालय महाराष्ट्र मुद्रांक शुल्क अभय योजना से संबंधित कामकाज करने के लिए तथा अमरावती जिले के सभी सह दुय्यम निबंधक श्रेणी-2 दुय्यम निबंधक श्रेणी-1 कार्यालय महाराष्ट्र मुद्रांक शुल्क अभय योजना व दस्त, पंजीयन के लिए 23 और 24 मार्च तथा 29 से 31 मार्च इन सार्वजनिक अवकाशों के दिन शुरु रखा जा रहा है. अमरावती जिले के सभी नागरिकों ने उनके मुद्रांक पंजीयन के लिए तथा अभय योजना के प्रकरण दाखिल करने के लिए सरकारी अवकाश के दिन कार्यालय शुरु रहेगा. पक्षकरों ने इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया है.

Back to top button