अब हर जिले और ब्लॉक में शुरु होंगे आयुष औषधी भंडार
आयुर्वेद उपचार प्रणाली को बढावा देने आयुष मंत्रालय की पहल

* दवाईयों पर 50 फीसद से अधिक मिलेगी छूट
अमरावती /दि.24– प्रधानमंत्री के जन औषधि भंडार की तर्ज पर प्रदेश सहित देशभर में आयुष औषधि भंडार शुरू किए जाएंगे. आयुर्वेद उपचार पद्धति को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने यह नई पहल की है. इस औषधि भंडार में लोगों को आयुर्वेद दवाइयों पर 50% से ज्यादा की छूट मिलेगी.
भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) द्वारा आयुष मंत्रालय के सहयोग से शुरू किए गए ’देश का 5 प्रकृति परीक्षण अभियान’ के पहले चरण का समापन समारोह गुरुवार को मुंबई के एनसीपीए में संपन्न हुआ. इस समारोह में आयुष औषधि भंडार शुरू करने की घोषणा केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने की. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद से डिग्री हासिल करने वोले कई डॉक्टर वर्तमान में एलोपैथी चिकित्सा पद्धति में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसकी वजह जान पर पता चला कि वे आयुर्वेद में प्रैक्टिस करने के लिए इच्छुक हैं लेकिन उनके द्वारा लिखी जाने वाली कई दवाइयां मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पाती हैं. इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर आयुष औषधि भंडार शुरू करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने महाराष्ट्र में आयुर्वेद को मुख्यधारा की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं का हिस्सा बनाने में सक्रिय योगदान का आश्वासन दिया.
* पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल
’देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ ने आयुर्वेद की वैश्विक मान्यता और भारत की समग्र स्वास्थ्य देखभाल के प्रति प्रतिवद्धता को प्रदर्शित करते हुए अभूतपूर्व पांच गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक रिचर्ड विलियम्स स्टेनिंग ने इसकी घोषणा कार्यक्रम में की.
* ये हैं पांच रिकॉर्ड
– एक सप्ताह में किसी स्वास्थ्य अभियान के लिए प्राप्त सबसे अधिक प्रतिज्ञाएं : 6,004,912 प्रतिज्ञाओं के साथ एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया गया.
– एक माह में किसी स्वास्थ्य अभियान के लिए प्राप्त सबसे अधिक प्रतिज्ञाएं : 13,892,976 प्रतिज्ञाओं के साथ, पिछले रिकॉर्ड 58,284 प्रतिज्ञाओं को पीछे छोड़ा.
– किसी स्वास्थ्य अभियान के लिए प्राप्त सबसे अधिक कुल प्रतिज्ञाएं : 13,892,976 प्रतिज्ञाओं के साथ, पिछले रिकॉर्ड 569,057 प्रतिज्ञाओं को पार किया.
– डिजिटल प्रमाणपत्र दिखाते हुए लोगों के सबसे बड़े ऑनलाइन फोटो एल्बम : 62,525 फोटो के साथ, पिछले रिकॉर्ड 29,068 को पीछे छोड़ा.
– एक ही वाक्य बोलते हुए लोगों के सबसे बड़े ऑनलाइन वीडियो एलबम : 12,798 वीडियो के साथ, पिछले रिकॉर्ड 8,992 वीडियो को पार करते हुए.