अमरावती

अब जनता के लिए आयुष्यमान भारत हेल्थ कार्ड

कैसे करेंगे रजिस्ट्रेशन, अतरिक्त आयुक्त ने किया आह्वान

अमरावती/ दि.1 – शासन व्दारा अब मरीजों की सभी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए आयुष्यमान भारत हेल्थ कार्ड शुरु किया गया है. सामान्य तौर पर मरीज बीमार होने के बाद अस्पताल में दस्तावेजों की फाइल दी जाती है. हर बार जांच के लिए मरीजों को फाइल या हेल्थ कार्ड साथ में रखना पडता है. उसी के अनुसार डॉक्टरों को भी पिछली सभी रिपोर्ट देखना पडता है. इन सभी बातों का विचार करते हुए शासन अब जनता को हेल्थ कार्ड दे रहा है.
आभा हेल्थ कार्ड आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य खाता है. आभा कार्ड नाम से डिजिटल स्वरुप में हेल्थ आईडी लांच की गई है. इस कार्ड पर तुम्हार मेडिकल का इतिहास, जांच किये इलाज की जानकारी संजोकर रख ली जाती है. यह जानकारी https://healthid.ndhm.gov.in/ वेबसाइड पर संजोकर रखी जाएगी. सभी जानकारी डिजिटल स्वरुप में आभा हेल्थ कार्ड पर रखे जाने के कारण नागरिकों, डॉक्टर, मेडिकल स्टॉप को मरीज की पहले की पूरी जानकारी याने, पुरानी बीमारी, उसका इलाज आदि जानकारी समझने में तेजी से और सुविधाजनक सहायता होगी. इससे मरीजा का इलाज करना आसान होकर जल्द ही मरीज निरोगी होने में सहायता मिलेगी. आभा कार्ड बहुत आसान है. इसके लिए https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाए, यहां उीशरीं अइकअ यह पर्याय दिखाई देता है उसपर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद अपना परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का नंंबर पंजीयन करे, इसके बाद अपने मोबाइल पर ओटीपी नंबर प्राप्त होगा, यह ओटीपी नंबर उस लिंक पर दर्ज करे व प्रोफाइल पूरी करे. आभा हेल्थ कार्ड की सहायता ेसे देशभर के सभी अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध होगी. डिजिटल हेल्थ मिशन अंतर्गत हर व्यक्ति के लिए युनिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा.
आभा हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले जढझ इस वेबसाइड पर जाना पडेगा. वेबसाइड आने के बाद क्रिएट आभा पर क्लिक कर अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इसमें से आईडी कार्ड का नंबर जढझ डालकर पंजीयन कराये. आधार कार्ड से आभा हेल्थ कार्ड बना रहे हो, तो आधार कार्ड क्रमांक को मोबाइल क्रमांक लिंक होना जरुरी है. आधार क्रमांक मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर तुम्हारी प्रोफाइल पूरी करना पडेगा. इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल क्रमांक, जन्म प्रमाणपत्र, निवासी पता, आधार कार्ड न हो तो अन्य परिचय पत्र जरुरी है. जनता इसके लिए महानगर पालिका, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व्दारा संचालित विभिन्न 13 स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मुफ्त अपना आभा आईडी क्रमांक तैयार करा ले, इसके लिए हर नागरिक को करीबी शहरी स्वास्थ्य केंद्र से आधार कार्ड व आधार क्रमांक लिंक, मोबाइल के साथ संपर्क करना जरुरी है.

Back to top button