अब बडनेरा रेलवे स्टेशन होगा 8 प्लेटफार्म का
रेलवे की बडी योजना, और चार प्लेटफार्म बनेंगे
* मध्य रेलवे महाप्रबंधक के आदेश जारी
* 8 लिफ्ट और 16 एक्सेलेटर लगेंगे
* मनपा कार्यालय तक होगा स्टेशन का विस्तार
अमरावती/दि.12- बडनेरा रेलवे स्टेशन का जल्द ही विस्तार होने जा रहा है. मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी को बडनेरा में वर्तमान में स्थित चार प्लेटफार्म के अलावा चार और अतिरिक्त प्लेटफार्म के निर्माण को मंजूरी दी है. इस कारण राज्य के मुंबई समेत 6 मुख्य रेलवे स्टेशनों में बडनेरा रेलवे स्टेशन का भी समावेश होने वाला है. जल्द ही स्टेशन के विस्तार का काम भी शुरु किया जाने वाला है. सभी प्लेटफार्म पर कुल 8 लिफ्ट और 16 एक्सेलेटर भी लगेंगे. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
जानकारी के मुताबिक दो माह पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक नरेश लालवानी का बडनेरा और अमरावती दौरा हुआ था. उस समय उन्होंने अधिकारियों के साथ दोनों रेलवे स्टेशनों का दौरा किया था. उनके इस दौरे के बाद बडनेरा रेलवे स्टेशन की विविध सुविधाओं के काम को गति मिली है. बडनेरा में रेलवे विभाग की जगह काफी रहने से और बडनेरा और अमरावती में व्यवसाय में नाशिक को भी पीछे छोडा रहने के कारण, साथ ही यात्रियों की हर दिन की आवाजाही को देखते हुए मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने बडनेरा रेलवे स्टेशन के विस्तार का निर्णय लिया है. सूत्रों के मुताबिक अब जल्द ही चार और नए प्लेटफार्म का निर्माण होने वाला है. यह प्लेटफार्म मनपा कार्यालय तक रहेंगे. मनपा कार्यालय की दीवार से सटकर रेलवे गेट आता है वहां से बडनेरा रेलवे स्टेशन तक यात्रियों को सीधे पहुंचते आएगा. वर्तमान में बडनेरा के नवनिर्मित फुटब्रिज से यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचने में काफी पसीना बहाना पड रहा है. इस संबंध में वरिष्ठों को अनेक शिकायतें भी मिली है. लेकिन वर्तमान में लंबे प्लेटफार्म को थोडा छोटा कर यात्रियों का हर प्लेटफार्म पर आसानी से पहुंचने के लिए सुविधा की जाने वाली है. बडनेरा रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए महाप्रबंधक व्दारा आदेश जारी करने के बाद काम को गति मिली है साथ ही आए दिन भुसावल डिवीजन के अधिकारियों के बडनेरा दौरे होने लगे है.
* राज्य का सातवां बडा प्लेटफार्म होगा
महाराष्ट्र राज्य में मुंबई महानगर के अलावा नाशिक, पुणे, सोलापुर, भुसावल और नागपुर जैसे महानगरों में ही अधिक प्लेटफार्म है, अब बडनेरा में भी प्लेटफार्म की संख्या बढने और विस्तार होने के बाद बडनेरा रेलवे स्टेशन राज्य का सातवें नंबर का स्टेशन हो जाएगा. प्लेटफार्म के निर्माण के लिए रेलवे विभाग व्दारा प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
* सभी प्लेटफार्म पर पैदल आसानी से पहुंचा जा सकेगा
यात्रियों को सभी प्लेटफार्म के निर्माण के बाद हर प्लेटफार्म पर पैदल आसानी से पहुंचने की सुविधा भी उपलब्ध की जाने वाली है. साथ ही लिफ्ट और एक्सेलेटर के अलावा ई-रिक्शा की भी सुविधा रहनेवाली है, ऐसा भी रेलवे सूत्रों ने कहा.
* होटल और अन्य दुकानों की भी रहेगी सुविधा
बडनेरा रेलवे स्टेशन का विस्तार और प्लेटफार्म की संख्या बढने के साथ ही यहां पर बडी होटल के अलावा अन्य दुकानों का भी निर्माण होगा. बडे महानगरों की तरफ इस रेलवे स्टेशन का विस्तार होने वाला है.
* सभी पुरानी इमारतें टूटेगी
बडनेरा रेलवे स्टेशन के और चार प्लेटफार्म का निर्माण होने वाला रहने से मनपा के कार्यालय की दीवार पर रेलवे विभाग की सभी पुरानी इमारतों को तोड दिया जाएगा. इसका काम अब जल्द ही शुरु होने वाला है, ऐसा भी सूत्रों ने कहा.
बॉक्स/फोटो-अनिल तरडेजा
* जीएम ने की है बडनेरा के विस्तार की पुष्टि
महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने बताया कि, बडनेरा में हाल ही में जो फुट ब्रिज का निर्माण कर उसे शुरु किए जाने के बाद प्लेटफार्म पर पहुंचने यात्रियों को जो परेशानी हो रही है इस बारे में और अन्य ट्रेनों को बडनेरा तक लाने के बारे में सांसद डॉ. अनिल बोंडे के साथ उनकी मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी से भेंट हुई तब उन्होंने बडनेरा में चार और नए प्लेटफार्म के निर्माण को मंजूरी देने और स्टेशन का विस्तार करने के आदेश दिए जाने रहने की जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि बडनेरा और अमरावती रेलवे स्टेशन का व्यवसाय नाशिक और अकोला से भी अधिक है. साथ ही यातायात भी काफी है इसी कारण दुरंतो ट्रेन को बडनेरा में स्टॉपेज दिया गया है. अन्य ट्रेनों को भी बडनेरा-अमरावती लाया जाएगा. तरडेजा ने यह भी बताया कि, जल्द ही टाटानगर-नागपुर और भुसावल-पुणे चेअरकार एक्सप्रेस (हुतात्मा) ट्रेन को भी बडनेरा-अमरावती तक लाने के लिए सांसद डॉ. अनिल बोंडे के साथ आगामी 18 अप्रैल को जीएम से मुलाकात करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले समय में बडनेरा और अमरावती रेलवे स्टेशन का काफी विस्तार होगा.