अब हर बुधवार को मनपा कार्यालय में वाहनों पर प्रतिबंध
अधिकारी व कर्मचारी करेंगे साइकिल का इस्तेमाल

-
मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के आदेश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – महानगरपालिका कार्यालय में सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों को वाहनों की बजाय साइकिल से हर बुधवार को कार्यालय में पहुंचने के आदेश मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने सोमवार को दिए. मनपा आयुक्त द्वारा मनपा अंर्तगत आने वाले सभी विभागों को निर्देश दिए गए. माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत मनपा में अब हर बुधवार को साइकिल डे मनाया जाएगा. जिसमें सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों को कार्यालय में साइकिल पर ही आने पर अनुमति दी जाएगी.
शासन द्वारा माझी वसुंधरा अभियान स्थानीय स्वराज्य संस्था के माध्यम से लागू किया गया है. हर इंसान का प्रकृति से संबंध है. पृथ्वी, वायु, जल, अग्रि व आकाश इस पंचतत्वों पर आधारित शाश्वत प्रकृति है. इस जीवन प्रणाली पर अमल करने हेतु अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें अमरावती महानगरपालिका ने जिसमें अपना सक्रिय सहभाग दर्ज कराते हुए हर बुधवार को साइकिल पर आने का संकल्प लिया है. जिसमें मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिए है.