अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती सीट जीतने अब भाजपा भी उतरी मैदान में

भाजपा कार्यालय में हुआ महायुति प्रत्याशी सुलभा खोडके का स्वागत

* शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे ने गठबंधन धर्म निभाने की बात कही
अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर व जिले सहित राज्य के विकास हेतु राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का सत्ता में आना बेहद जरुरी है और भाजपा के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण है. अत: अमरावती में भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए महायुति की प्रत्याशी व विधायक सुलभा खोडके को विजयी बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा. इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अभी से ही काम पर लगना होगा. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के शहराध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा किया गया.
गत रोज पूर्व मंत्री व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के कैम्प रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय में महायुति प्रत्याशी सुलभा खोडके के स्वागत हेतु भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने महायुति प्रत्याशी विधायक सुलभा खोडके का स्वागत करने के साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि, उनकी जीत के लिए भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारा उन्हें अपनी पार्टी का प्रत्याशी समझकर काम किया जाएगा. इसके साथ ही इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा का चुनाव विकास के मुद्दे पर लडा जाना है और महायुति सरकार के कार्यकाल दौरान शहर मेें बडे पैमाने पर विकास कार्य हुए है. अत: महायुति सरकार के सभी कामों व योजनाओं की जानकारी अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक घर व प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाना चाहिए और महायुति प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु दिन-रात पूरी एकजुटता के साथ मेहनत की जानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र को महायुति के तहत भाजपा के ही कोटे में रखे जाने और अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी को टिकट देने की मांग भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा की जा रही थी. लेकिन महायुति के तहत यह सीट अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस के कोटे में छोडे जाने के चलते अब भाजपा द्वारा महायुति की ओर से प्रत्याशी बनाई गई विधायक सुलभा खोडके के समर्थन हेतु खुद अपनी तरफ से पहल की गई है.
गत रोज भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के कैम्प रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित सभा में अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके सहित भाजपा पदाधिकारी जयंत डेहनकर, दिनेश सूर्यवंशी, रवींद्र खांडेकर, चेतन पवार, विवेक कलोती, अनिता राज, प्रशांत शेगोकार, सतीश करेसिया, बादल कुलकर्णी, कौशिक अग्रवाल के साथ ही भाजपा के प्रदेश, शहर, मोर्चा, मंडल, प्रकोष्ठ, सेल व शक्ति केंद्र के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button