अमरावतीमुख्य समाचार

अब बोगस डॉक्टरों पर लगेगी लगाम

जिलाधीश पवनीत कौर ने जारी किए कार्रवाई के निर्देश

* तहसील स्तरीय समिती को अधिक से अधिक सुमोटो कार्रवाई करने कहा

अमरावती/दि.21- जिले में बोगस एवं फर्जी डॉक्टरों की गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करने के साथ-साथ स्वसंज्ञान लेकर सुमोटो कार्रवाई भी की जाये तथा इस हेतु स्थापित समिती द्वारा अपनी ओर से पहल करते हुए निजी वैद्यकीय व्यवसायियों की पदवियों व पंजीयन आदी के बारे में जांच-पडताल की जाये. इस आशय के स्पष्ट दिशानिर्देश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा आज जारी किये गये.
जिलाधीश कार्यालय में बोगस वैद्यकीय व्यवसायी प्रतिबंध समिती की आज एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा उपरोक्त निर्देश दिये गये. इस बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले, डॉ. ए. टी. देशमुख, डॉ. विजय अजमिरे, सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डुंबरे, पुलिस उपअधीक्षक प्रदीप सूर्यवंशी, अन्न व औषधी प्रशासन के सहायक आयुक्त उमेश घलोटे तथा मनपा के वैद्यकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले आदि उपस्थित थे.
इस बैठक में जिलाधीश पवनीत कौर ने बताया कि, फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर अब तक 11 मामले दर्ज किये गये है. वहीं 4 शिकायतें प्रलंबित है. जिन पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. किंतु तहसील समितियों ने केवल शिकायतें मिलने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, बल्कि अपनी ओर से पहल करते हुए आवश्यक जांच-पडताल करनी चाहिए. जिसके तहत सभी निजी डॉक्टरों के दस्तावेजों को जांचा जाना चाहिए. इस हेतु जिला समिती द्वारा तहसील स्तरीय समितियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button