अमरावती/दि.9- कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के नौ माह अथवा 29 सप्ताह बाद 60 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को बूस्टर डोज दिया जाता है. लेकिन अब इस कालावधि को कम करने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते अब दूसरा डोज लेने के पश्चात छह माह अथवा 26 सप्ताह के बाद तीसरा यानी बूस्टर डोज लगाया जायेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा विगत 6 जुलाई को इस आशय का आदेश जारी किया गया है. ऐसी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
पता चला है कि, स्टैंडिंग टेक्निकल सब कमेटी (एसटीएससी) तथा नैशनल टेक्निकल एडवाईजरी ग्रुप ऑफ इम्युनाईजेशन (एनटीएजीआय) की सिफारिशों के बाद बूस्टर डोज की कालावधि को कम करने का निर्णय केंद्रीय स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा लिया गया है. ज्ञात रहे कि, इस समय 60 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों सहित फ्रंटलाईन वर्कर्स और हेल्थलाईन वर्कर्स को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के मार्फत बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. इसके अलावा 18 से 59 वर्ष आयुगुटवाले नागरिक दूसरा डोज लगाने के बाद तय समयावधि पूर्ण होने पर निजी केंद्रों पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते है. चूंकि इन दिनों कोविड संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ रही है. ऐसे में टीकाकरण का प्रमाण बढाने हेतु बूस्टर डोज हेतु तय की गई समयावधि को कम किया गया है, ऐसा स्वास्थ्य महकमे से जुडे सूत्रों का कहना है.