अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब दोनों सांसदो के लिए एक ही जनसंपर्क कार्यालय

जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से हुआ विभाजन

* नियोजन विभाग ने मंगलवार को जारी किए लिखित आदेश
अमरावती/दि. 2 – जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित सांसद सुविधा केंद्र के विवाद पर अब विराम लग गया है. जिला प्रशासन ने यह सुविधा केंद्र सांसद बलवंत वानखडे और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को विभाजन कर देने का निर्णय लिया है. इस बाबत 30 जुलाई को लिखित पत्र जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से जिला नियोजन विभाग द्वारा दोनों सांसदो को दिए गए है. इस कारण अब इस कार्यालय में दोनों सांसद महोदय के जनसंपर्क कार्यालय का कामकाज चलनेवाला है.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी के बलवंत वानखडे सांसद के रुप में निर्वाचित होने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित जनसंपर्क कार्यालय मिलने के लिए जिला प्रशासन के पास लिखित पत्र दिया था. लेकिन इस पत्र देने को दो सप्ताह से अधिक समय बितने के बावजूद जिला प्रशासन ने इस कार्यालय की चाबी नहीं दी थी. इस कारण सांसद बलवंत वानखडे व कांग्रेस नेता तथा विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने सांसद के जनसंपर्क कार्यालय के लिए पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा किया था. पश्चात नियोजन विभाग ने इस कार्यालय को 22 जून को सील कर दिया था. इतना ही नहीं बल्कि ताला तोडने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. इस कारण जनसंपर्क कार्यालय का विवाद काफी गरमाया था. आखिरकार इस विवाद पर जिला प्रशासन द्वारा हल निकालते हुए 30 जुलाई को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से नियोजन विभाग के जरिए जनसंपर्क कार्यालय सांसद बलवंत वानखडे और राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे को विभाजन कर उपलब्ध कर दिया है.

Related Articles

Back to top button