अब शहर में नये विकास कामों पर लगा ब्रेक
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य लेखाधिकारी ने किया पत्र जारी
-
आगामी चुनाव की हलचलें शुरू होते ही होगा निर्णय
-
पहले से मंजूरी प्राप्त काम रहेंगे जारी
अमरावती/दि.5 – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर सेवकों की वॉर्ड विकास व स्वेच्छा निधी के नये कामों पर अब ब्रेक लगा दिया गया है. मनपा के मौजूदा पदाधिकारियों व पार्षदों का कार्यकाल अब खत्म होने में ही है. ऐसे में नियमानुसार तीन माह पहले नये कामों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. जिसके चलते यह आदेश मनपा को प्राप्त हुए है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मनपा के मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे ने मनपा के सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को इस संदर्भ में पत्र जारी किया है.
बता दें कि, अमरावती महानगरपालिका के मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल आगामी 8 मार्च को खत्म हो रहा है. जिसके अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की पूर्व तैयारियां करनी शुरू कर दी है. इसके तहत हाल ही में प्रभाग रचना की संशोधित सूची प्रकाशित की गई. जिसके बाद चरणबध्द ढंग से अन्य प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी. ऐसे में अब नगरसेवकों की स्वेच्छा निधी से किये जानेवाले नये कामों की मंजूरी पर ब्रेक लगा दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संदर्भ में अमरावती महानगरपालिका को एक पत्र जारी किया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि, अब किसी नये काम को मंजूरी न दी जाये, बल्कि जो पुराने काम पहले से चल रहे है, केवल उन्हेें ही जारी रखा जाये. ऐसे में अब शहर में नये विकास कामोें के भुमिपूजन समारोह का दौर लगभग खत्म हो जायेगा तथा अब चुनावी गहमागहमी का दौर शुरू होगा.