अब केशरी राशन कार्ड धारकों को अगस्त तक मिलेंगा अनाज
जिले के ८० हजार लाभार्थियों को मिलेंगा लाभ
प्रतिनिधि/दि.२० अमरावती – जिले में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ रहा है. आए दिन लॉकडाउन के चलते नागरिको को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस परिस्थिति में गरीब परिवार अनाज से वंचित ना रहे, इसलिए शासन द्बारा केशरी राशन कार्ड धारकों को अगस्त महिने में भी अनाज वितरण करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें जुलाई अगस्त महिने में भी लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेंगा. कम दरों में लाभार्थियों को अनाज का वितरण करने का निर्णय शासन द्बारा लिया गया है. जिसमें जिले के ८० हजार लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेंगा. इस योजना के तहत एपीएल कार्ड धारक व सर्व साधारण परिवार जिनका राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना अंतर्गत समाविष्ट नहीं हुआ. ऐसे एपीएल अर्थात केशरी कार्ड धारकों को मई और जून महिने में स्वस्त दरों में अनाज वितरण किया गया था. जिसकों अब शासन द्बारा बढा दिया गया है. अब अगस्त महिने तक इन लाभार्थियों को अनाज का वितरण किया जाएंगा. जिसमें एपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति ३ किलों गेहूं ८ रुपए किलो के दर से दिया जाएंगा. उसी प्रकार २ किलों चावल १२ रुपए किलों के दर से दिया जाएंगा, ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति विभाग द्बारा दी गई.