अब बच्चों के लिए उपलब्ध होंगे अलग फेस मास्क
डागा परिवार का स्तुत्य उपक्रम, किडस् फेस मास्क मशीन लोकार्पित
* सांसद नवनीत राणा के हाथों हुआ शुभारंभ
अमरावती/दि.6– कोविड संक्रमण की संभावित लहर में छोटे बच्चों को संक्रमण से बचाये रखने हेतु बच्चों के लिए अलग तरह के फेस मास्क उत्पादित किये जाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्थानीय डागा परिवार द्वारा एमआयडीसी स्थित अपने कारखाने में किडस् फेस मास्क मशीन स्थापित की गई है. जहां पर कोविड संबंधी गाईड लाईन का कडाई के साथ पालन करते हुए छोटे बच्चों के लिए बेहतरीन दर्जे के फेस मास्क उत्पादित किये जायेंगे.
अपनी तरह के इस अनूठे उपक्रम का आज जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा ने डागा बंधुओें द्वारा किये जा रहे इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि, इस कार्य के जरिये जहां शहर व जिले सहित राज्य के लाखों बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु एक सशक्त सुरक्षा कवच मिलेगा. वहीं इस उपक्रम के जरिये क्षेत्र की सैंकडोें महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा. वहीं इस अवसर पर डागा बंधुओं द्वारा इस उपक्रम को शुरू करने हेतु जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की ओर से मिले सहयोग हेतु उनके प्रति आभार ज्ञापित किया गया. इस अवसर पर सर्वश्री लक्ष्मीनारायण डागा, सरलादेवी डागा, राजेश डागा, कमलेश डागा, लक्ष्मीकांत लढ्ढा व सोनू रूंगटा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.