अब शहर में सिटी बस दौडाने का मार्ग तकनीकी रूप से प्रशस्त
नए ठेकेदार साहू व मनपा ने बैंक में जमा की किश्त की राशि
अमरावती/ दि. 6– अमरावती शहर विगत चार महीनों से सिटी बंद रहने के कारण नागरिकों को असुविधा हो रही थी. जिसको लेकर विविध संगठन, नागरिकों द्वारा सिटी बस शुरु करने की मांग की जा रही थी, तथा अखबारों में भी खबरे प्रकाशित हो रही थी, इस बात को गंभीरता से लेकर मनपा प्रशासन ने इस मामले में कोई हल निकालने की पहल की. हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार महानगरपालिका प्रशासन व सिटी बस के नए ठेकेदार महेश साहू ने मिलकर महाराष्ट्र बैंक मे कर्ज की किश्त के रूप में 75 लाख रुपए की राशि जमा कर दी है. जिससे अब शहर में सिटी बस दौडाने का मार्ग तकनीकी रूप से प्रशस्त हो गया है.
हाईकोर्ट ने सिटी बस के नए ठेकेदार महेश साहू, मनपा प्रशासन व महाराष्ट्र बैंक के समन्वय से फैसला लेने का आदेश जारी किया था. 31 मई तक हाईकोर्ट में इस संबंध में तीनों की ओर से जवाब दायर करने को कहा था. जिसके अनुसार तीनों पक्षों का जवाब ठीक 31 मई को दायर किया गया. सिटी बस के ठेकेदार महेश साहू ने शुक्रवार को कर्ज की रकम में से 10 प्रतिशत राशि सढे 25 लाख रुपए का भुगतान बैंक में कर दिया, जबिक मनपा द्वारा 20 प्रतिशत के अनुसार सोमवार 5 जून को 49 लाख रुपए जमा कराए गए. इस तरह लगभग 75 लाख रुपए अदा किए गए.