अब कक्षा 5 वीं व 8 वीं वार्षिक परीक्षा
नई शैक्षणिक नीति के तहत बडा बदलाव
अमरावती/दि.4 – राज्य सरकार द्वारा नई शैक्षणिक नीति को मंजूरी दी गई है. जिसके चलते करीब 34 वर्ष के बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है. जिसे राज्य में आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा. साथ ही नई शिक्षा नीति के जरिए शिक्षा पद्धति में कई बडे बदलाव भी किये जा रहे है. जिसमें गुणवत्ता को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है. यहीं वजह है कि, शालेय शिक्षा के दौरान 2 चरणों में विद्यार्थियों की गुणवत्ता को जांचने का निर्णय राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है. इस हेतु नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 में राज्य सरकार ने आवश्यक संशोधन करते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा लेने का निर्णय लिया है.
उल्लेखनीय है कि, कक्षा पहली से आठवी के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा नहीं दी जाती थी और उन्हें शैक्षणिक सत्र पूरा होने के बाद बिना परीक्षा लिये ही अगली कक्षा में भेज दिया जाता था. परंतु गुणवत्ता की दृष्टि से ऐसा करना योग्य नहीं है. यह बात ध्यान मेें आते ही शालेय शिक्षा विभाग ने अब कक्षा 5 वीं व 8 वीं की वार्षिक परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है. यह नियम राज्य शिक्षा मंडल की अनुदानित व बिना अनुदानित सभी शालाओं के लिए लागू रहेगा. जिसके चलते अब शिक्षकों व अभिभावकों की भी जिम्मेदारी काफी हद तक बढ जाएगी.