अब तिवसा शहर के प्रत्येक घर तक पहुंचेगा साफ-सुथरा पानी
विधायक यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन
तिवसा/दि.10– तिवसा शहरवासियों को गंदे पेयजल से मुक्ति मिलने के साथ ही घर-घर साफ-सुथरा व शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु अमल में लायी जाने वाली तिवसा शहर जलापूर्ति योजना विगत लंबे समय से अधर में लटकी हुई थी. जिसके चलते तिवसा शहर के नागरिकों को प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किये गये कुओं से होने वाली जलापूर्ति पर निर्भर रहना पडता था और गंदे पानी से अपनी प्यास बुझानी पडती थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने कई बार आंदोलन करते हुए इस योजना को शुरु करने हेतु सतत प्रयास किये. जिसके चलते इस जलापूर्ति योजना को मंजूरी मिली तथा गत रोज इस योजना के काम का भूमिपूजन विधायक यशोमति ठाकुर के हाथों विविध गणमान्यों की उपस्थिति के बीच हुआ. इसके साथ ही महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान महाअभियान अंतर्गत जलापूर्ति योजना सहित विविध विकास कामों का भूमिपूजन भी विधायक ठाकुर के हाथों किया गया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, इस जलापूर्ति योजना के चलते तिवसा शहरवासियों को प्यास बुझाने के लिए साफ-सुथरे व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. साथ ही क्षेत्र में सभी छोटे-बडे उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह उम्मीद भी जतायी कि, नये सिरे से शुरु होने जा रही इस जलापूर्ति योजना में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. क्योंकि विगत 10 वर्षों से यह योजना अधर में लटकी रहने के चलते तिवसा शहरवासियों को पीने के पानी हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है और पानी के लिए आर्थिक बोझ भी उठाना पड रहा है. अत: 28 करोड रुपयों की लागत से साकार होने वाली इस योजना में किसी के भी द्वारा कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए और सभी ने साथ मिलकर इस योजना का काम पूरा करवाने हेतु प्रयास करना चाहिए.
इस समय जिले के सांसद बलवंत वानखडे की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस भूमिपूजन समारोह में सुरेश साबले, संचालक जि. म. सह बैंक अमरावती, शिवदास मुसले मुख्याधिकारी न.प. तिवसा, विलास इंगोले पूर्व महापौर अमरावती महानगरपालिका, सत्येन पाटील उपविभागीय अभियंता महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, मुकुंदराव देशमुख जिला काँग्रेस कमिटी सचिव, प्रदीप राऊत राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी अमरावती जिलाध्यक्ष, सतीश पारधी तिवसा तालुका काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष, शेतु देशमुख तिवसा शहर काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष, कल्पना दिवे सभापती पं.स. तिवसा, सुरेश मेटकर अध्यक्ष, ख.वि.सं. तिवसा, रवि राऊत सभापती कृ.उ.बा.स. तिवसा, रघुनाथ वाडेकर उपाध्यक्ष जिनिग प्रेसिंग संस्था, शरद वानखडे सदस्य, पं.स. तिवसा, अमोल मालकर मुख्याधिकारी न.प. धामणगाव रेल्वे, दिलीप कालबांडे पूर्व जि.प. सभापती तथा उपाध्यक्ष जिला काँग्रेस कमिटी अम., शाम देशमुख जिला प्रमुख, शिवसेना (ऊ.बा.ठा) अमरावती जिला, विलास माहोरे शिवसेना (ऊबाठा) तिवसा तहसील प्रमुख, सुनिता अलसपुरे संचालिका महाराष्ट्र कापूस पणन महासंघ मुंबई, रोशनी पुनसे उपसभापती पं.स. तिवसा, सुरेश धवणे उपाध्यक्ष, ख.वि.सं. तिवसा, जयकांत माहोरे उपसभापती कृ.उ.बा.स. तिवसा, शिल्पा हांडे सदस्य, पं.स. तिवसा, निलेश खुले सदस्य, पं.स. तिवसा, अब्दुल सत्तार सदस्य, पं.स. तिवसा, सुनील बाखडे कार्याध्यक्ष शहर काँग्रेस कमिटी, दयानंद डेहनकर स्थापत्य अभियंता न.प. तिवसा, रुपाली काले शहर अध्यक्ष महिला काँग्रेस कमिटी, रोहन राठोड अधीक्षक न.प. तिवसा, अभिजित लोखंडे अभियंता जलापूर्ति न.प. तिवसा, योगेश क. वानखडे नगराध्यक्ष न.प. तिवसा, वैभव स. वानखडे पूर्व नगराध्यक्ष तथा स्विकृत, नगरसेवक न.प. तिवसा, किसन मुंदाणे सभापती, जलापूर्ति समिती तथा गटनेता, न.प. तिवसा, माधुरी पुसाम सभापती, महिला व बालकल्याण समिती, न.प. तिवसा, अर्चना भोंबे नगरसेविका न.प. तिवसा, तृप्ती पडाले नगरसेविका न.प. तिवसा, सीमा खाकसे नगरसेविका न.प. तिवसा, मंगला बाखडे नगरसेविका न.प. तिवसा, अनिल थुल नगरसेवक न.प. तिवसा, प्रिया विघ्ने उपाध्यक्ष तथा आरोग्य सभापती न.प. तिवसा, सचिन गोरे स्विकृत नगरसेवक न.प. तिवसा, संगीता राऊत सभापती बांधकाम समिती, न.प. तिवसा, प्रिती भुरभुरे नगरसेविका न.प. तिवसा, प्रतिभा भगत नगरसेविका न.प. तिवसा, प्रतिभा गौरखेडे नगरसेविका न.प. तिवसा, नरेश लांडगे नगरसेवक न.प. तिवसा, सुवर्णा आमले नगरसेविका न.प. तिवसा, अमर वानखडे नगरसेवक न.प. तिवसा, आशिष ढोले नगरसेवक न.प. तिवसा सहित तिवसा शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.