अब कांग्रेस पहुंची महापालिका
हाउस टैक्स का दंड रद्द करने और सख्त वसूली रोकने की गुहार
* मनपा चुनाव सन्निकट
* शहर में स्वच्छता ठीक से नहीं होने का भी विषय उठाया
अमरावती/ दि.9- शहर में साफ सफाई ठीक से नहीं होने और हाउस टैक्स की सख्ती से वसूली स्थगित करने एवं दो वर्ष की दंड वसूली माफ करने की मांग व शिकायत लेकर कांग्रेस ने आज अपरान्ह मनपा आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे से विस्तृत चर्चा की. इस समय कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, दोनों पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोेटे, भैया पवार तथा अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. कांग्रेस की तरफ से मनपा आयुक्त को एक पेज का निवेदन दिया गया. जिसमें मालमत्ता कर की कडाई से वसूली रोकने पर जोर दिया गया. इस प्रकार का आदेश 7 दिनों में जारी करने की मांग कांग्रेस ने आयुक्त के सामने रखी.
कांग्रेस के आज महापालिका पहुंचने से पहले बता दे कि पिछले सप्ताह शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके एवं बडनेरा के विधायक व युवा स्वाभिमान लीडर रवि राणा ने महापालिका मेें मैराथन बैठके ली है. अधिकारियों को जनता की शिकायतें का निवारण करने के निर्देश दिए हैं. इससे राजनीति के जानकार पक्का मान रहे हैं कि दो तीन माह में महापालिका के चुनाव होने जा रहे हैं. मनपा में तीन वर्षो से प्रशासक राज चल रहा है.
* बडा भारी जुर्माना
कांग्रेस ने आयुक्त कलंत्रे को सौंपे निवेदन में आरोप लगाया कि मनपा ने संपत्ति कर धारकों को बडा भारी जुर्माना लगाया है. उसी प्रकार सामान्य नागरिकों से भयभीत कर वसूली की जाने का भी आरोप कांग्रेस ने लगाया. उन्होंने निवेदन में कहा कि नियमित रूप से हाउस टैक्स का भुगतान करनेवाले नागरिकों को भी देरी हुई. क्योंकि मनपा ने टैक्स रेट बढा दिए थे. जिस पर सरकार ने रोक लगाई. इस घालमेल में महीनों बीत गये. ऐसे में सामान्य करदाता से शास्ती अर्थात दंड वसूलना सर्वथा गलत है.
सर्वत्र गंदगी, डेंगू और मलेरिया
कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने शहर के प्रत्येक प्रभाग में साफ सफाई का घोर अभाव होने का आरोप लगाकर कहा कि डेंगू तथा मलेरिया के बेतहाशा बढे मरीज इस बात का प्रमाण है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन अपनी मस्ती में गूंग है. अगर 7 दिनों के अंदर बढाया गया मालमत्ता कर की जबरन वसूली नहीं रोकी गई तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. शेखावत ने शहर में स्वच्छता के बारह बज जाने और मूलभूत सुविधाएं सुलभ नहीं होने का इल्जाम किया. शेखावत के साथ इस समय बडी संख्या में कांंग्रेस पदाधिकारी है. जिनमें महिला अध्यक्ष जयश्री वानखडे, विनोद मोदी, मुन्ना राठोड और अन्य का समावेश रहा.