अमरावती

अब अवैध शराब विक्रेताओं पर होगी तडीपारी की कार्रवाई

सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की आक्रामक भूमिका

अमरावती/दि. 27– आयुक्तालय परिक्षेत्र के फ्रेजरपुरा, गाडगेनगर, बडनेरा, राजापेठ, नागपुरी गेट, कोतवाली, खोलापुरी गेट और भातकुली पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में 15 अवैध शराब विक्र्रेताओं पर कार्रवाई कर 15 हजार का माल जब्त किया है. आरोपियों मेंं 6 महिलाओं का समावेश है. अब अवैध शराब विक्रेताओं पर सीधे तडीपारी की कार्रवाई करने का निर्णय पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने लिया है.

फ्रेजरपुरा पुलिस ने एक महिला के पास से 2 हजार रुपए की गावठी शराब जब्त की है. बडनेरा पुलिस ने पांच स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो महिला, पंकज जगदीश रंगारी, कैलाश प्रल्हाद हिवराले, प्रमोद कृष्णराव जगदाले को गिरफ्तार किया है. गाडगेनगर पुलिस ने विलास नगर से दीपक दिगंबर राउत, रामदास राठोड, नागपुरी गेट पुलिस ने सुकली ग्राम से प्रदीप देवराव मेश्राम, राजापेठ पुलिस ने एक महिला के अलावा पवन रामचंद्र कोरोची, खोलापुरी गेट पुलिस ने एक महिला तथा भातकुली पुलिस ने शांतिनगर से महेंद्र उर्फ उफान भगवान चेंडकापुरे को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों के पास से 15 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई. अवैध शराब बिक्री के कारण पर से खल्लार में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गई थी. इस कारण पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर के अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई शुरु की है. अब आगे से 3 से ज्यादा दफा अवैध शराब बिक्री करते समय पकडे जाने पर संबंधित पर तडीपारी की कार्रवाई करने का निर्णय पुलिस आयुक्त ने लिया है. हाल ही में हुई बैठक में सभी थानेदारों को यह सूचना दी गई है.

Related Articles

Back to top button