अमरावती

अब खापर्डे वाडा पर ‘वक्र दृष्टि’

मनपा पहुंची सुप्रीम कोर्ट

* परिसर को निर्मनुष्य करने मांगी अनुमती
अमरावती/दि.26 – विगत 30 अक्तूबर को प्रभात चौक के पास घटी राजेंद्र लॉज इमारत हादसे के बाद मनपा प्रशासन ने शहर की सभी पुरानी जर्जर व खस्ता हाल इमारतों की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें गिराने का अभियान शुरु किया है. ऐसी इमारतों में शहर के बीचो-बीच राजकमल चौराहे पर स्थित खापर्डे वाडा की इमारत का भी समावेश है. परंतु इस इमारत को निर्मनुष्य करने और इसे गिराने का मामला विगत लंबे समय से अदालत के समक्ष विचाराधीन है. जिसकी वजह से इमारत को गिराने का काम अधर में लटका हुआ है. ऐसे में संभावित खतरे को देखते हुए मनपा प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट मेें अपील करते हुए खापर्डे वाडा को पूरी तरह से निर्मनुष्य कराये जाने को लेकर अनुमति मांगी है.
जानकारी के मुताबिक मनपा प्रशासन द्बारा सुप्रीम कोर्ट में दी गई अपील में कहा गया है कि, खापर्डे वाडा करीब 100 साल से अधिक पुराना है. जो पूरी तरह से जर्जर व खस्ता हाल हो चुका है और इसके किसी भी समय ढह जाने की संभावना है. फिलहाल इस वाडे में किराएदार के तौर पर 7 दुकानदार है. मूल मालिक द्बारा इस वाडे की विक्री करने के बाद नये मालिक ने सभी किराएदारों से इस इमारत के जर्जर व खस्ताहाल हो जाने के चलते इसे खाली कर देने का निवेदन किया था. परंतु किराएदारों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और वे आज भी इस इमारत में ही बने हुए है. जबकि सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पैनल ने 22 दिसंबर 2015 को खापर्डे वाडा का स्ट्रक्चरल ऑडिट करते हुए इस वाडे को रिहाइश के हिसाब से अयोग्य करार दिया था. इस रिपोर्ट को अदालत में चुनौती भी दी गई थी. परंतु स्थानीय दीवाणी न्यायालय व उच्च न्यायालय ने इस चुनौती को खारिज कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ 15 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई और तब से यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के सामने सुनवाई हेतु प्रलंबित है. इसी दौरान 30 अक्तूबर 2022 को प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने वाला हादसा घटित हुआ. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, इस तरह की घटना दुबारा घटित ना हो, इस बात के मद्देनजर शहर के बीचोंबीच भीडभाड वाले इलाकों में स्थित खापर्डे वाडा को निर्मनुष्य करते हुए उसे ढहाए जाने की अनुमति मिलनी चाहिए.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्बारा क्या फैसला सुनाया जाता है. इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button