* विद्युत प्रयोग में कटौती की आदत डालनी होगी
अमरावती/दि.20 – राज्य में पहले ही बढती महंगाई की वजह से सर्व सामान्य लोगबाग हैरान-परेशान है. वहीं अब विद्युत वितरण कंपनी ने भी विद्युत दरवृद्धि करते हुए अपने ग्राहकों को जोरदार झटका देने की तैयारी कर ली है. जिसके चलते सर्वसामान्य लोगों को विद्युत बिलों की रकम देखकर पसीने छूटने वाले है. क्योंकि राज्य में 1 अप्रैल से बिजली के दरे महंगी हो गई है.
उल्लेखनीय है कि, गर्मी के मौसम दौरान लगातार बढते तापमान की वजह से बिजली की मांग बडे पैमाने पर बढ जाती है. जिसके चलते गर्मी वाले महिनों में बिजली का बिल भी काफी अधिक आता है. वहीं अब ऐन गर्मी के मौसम में महावितरण कंपनी ने बिजली की दरों को बढा दिया गया है. जिसके चलते बिल की राशि में भी अच्छी खासी बढत होने की पूरी संभावना है. जानकारी के मुताबिक घरेलू बिजली की दरों में करीब 6 फीसद की वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने वर्ष 2023-24 के लिए औसत 2.9 फीसद तथा वर्ष 2024-25 के लिए 5.6 फीसद दरवृद्धि की गई है.
* 100 युनिट तक प्रति युनिट 1.07 रुपए की वृद्धि
नई दरों के अनुसार महावितरण ने 1 अप्रैल 2023 से 100 युनिट तक प्रति युनिट एक रुपए 7 पैसे की वृद्धि की है. यानि 100 युनिट के लिए पहले की तुलना में 107 रुपए 88 पैसे की वृद्धि हो गई है.
* 101 युनिट से आगे प्रति युनिट 2.30 रुपए की वृद्धि
100 युनिट से अधिक बिजली का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को 101 युनिट से अधिक विद्युत प्रयोग के लिए प्रति युनिट 2 रुपए 30 पैसे की वृद्धिंगत दरों से बिजली का बिल अदा करना होगा.
* बिजली की बचत ही पर्याय
ग्राहकों को अब नई दरों से ही बिजली बिल अदा करना होगा. ऐसे में दैनंदिन उपयोग के लिए नागरिकों को अब बिजली का प्रयोग संभालकर करने के अलावा अन्य कोई पर्याय नहीं है. 100 युनिट तक विद्युत प्रयोग करने पर ग्राहकों का आर्थिक नियोजन हो सकता है.
* 100 युनिट के लिए ऐसे रहेगा फर्क
प्रकार पहले अब
स्थिर आकार 110 रु. 116 रु.
विद्युत आकार 3.36 रु. 4.41 रु.
वहन आकार 1.35 रु. 1.17 रु.
इंधन समायोजन 0.65 रु. 0.65 रु.
विद्युत शुल्क 16 फीसद 16 फीसद
कुल बिल 789.36 रु. 857.24 रु.
* 1 अप्रैल से दरवृद्धि लागू
राज्य में सभी स्थानों पर नये आर्थिक वर्ष 2023-24 से विद्युत दर बढाए गए है. 1 अप्रैल 2023 से महावितरण द्बारा नई दरों पर अमल किया जा रहा है. जिसके चलते अब विद्युत ग्राहकों को नई दरों से विद्युत बिल भेजा जाएगा. जिसके संदर्भ में लिखित दिशा-निर्देश भी प्राप्त हो गए है.
– दिलीप खानंदे,
अधिक्षक अभियंता, महावितरण