अमरावती

अब प्रत्येक पुलिस थाने में साइबर सेल!

थानों के पुलिस को प्रशिक्षण : साइबर पुलिस थाने का भार होगा कम

अमरावती/दि.13 – साइबर अपराध की वहीं के वहीं पर शिकायत की जा सके और साइबर पुलिस थाने अपराधों पर ध्यान केंद्रीत कर सके, इसके लिए शहर के प्रत्येक पुलिस थाने में साइबर अपराध जांच और प्रतिबंध कक्ष साइबर सेल की स्थापना की जाएगी. यह कक्ष शीघ्र ही कार्यान्वित होगा.
पुलिस आयुक्तालय में स्वतंत्र पुलिस थाना कार्यान्वित किया गया है. मात्र ऑनलाइन धोखाधड़ी, समाज माध्यमों से संबंधित शिकायतों की संख्या बढ़ने से साइबल पुलिस थाने का भार बढ़ा है. प्रत्येक पुलिस थाने में साइबर सेल कार्यान्वित करने के आदेश पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने दिए हैं. साइबर अपुराध का मामला जल्द से जल्द हल करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से साइबर पुलिस थाने का भार कम होगा. शहर के कोने-कोने से शिकायत कर्ताओं को पुलिस आयुक्तालय के साइबर पुलिस थाने में जाना पड़ता था. अब उस-उस परिसर के पुलिस थाने में शिकायतकर्ता शिकायत दर्ज कर सकेंगे. अत्यंत क्लिष्ट, 2 लाख के अधिक ऑनलाइन धोखाधड़ी, निवेश के या विविध राज्यों में जांच करनी पड़ेगी, इनके अलावा सभी प्रकार के साइबर अपराधों की जांच इस कक्ष से की जाएगी.

Related Articles

Back to top button