अब राशन दुकान की शक्कर में नहीं मारी जा सकेगी ‘डंडी’
पैकिंग में मिलेगी शक्कर, अंत्योदय लाभार्थियों को होगा लाभ
अमरावती/दि.16 – सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन दुकानों से पात्र लाभार्थियों को सस्ती दरों पर अनाज व शक्तर उपलब्ध करायी जाती है. किंतु कई बार राशन दुकानदारों द्वारा नापतौल में गडबडी करते हुए कम शक्कर देने का आरोप राशन कार्ड धारकों द्वारा लगाया जाता है. किंतु अब इस तरह की तमाम शिकायतें दूर हो जायेंगी, क्योंकि अब से शक्कर एक किलो की पहले से तैयार पैकिंग में मिलनेवाली है.
जिले में 1,914 सरकारी राशन दुकानों से लाभार्थियों को अनाज व शक्कर का वितरण किया जाता है. जिसके तहत अंत्योदय जैसे लाभार्थियों को प्रतिमाह एक किलो शक्कर दी जाती है. इस हेतु सरकारी गोदामों से बोरों में भरी हुई शक्कर को सरकारी राशन दुकानों तक पहुंचाया जाता है और फिर प्रत्येक ग्राहक को एक-एक किलो शक्कर तौलकर दी जाती है. किंतु इस पूरी प्रक्रिया के दौरान गोदामों से राशन दुकानों तक व राशन दुकानों में ग्राहक तक आपूर्ति के दौरान कई बार बोरों में से शक्कर निचे गिरती है और दुकानदारों को नुकसान सहन करना पडता है. वही शक्कर कम मिलने की वजह से ग्राहकों का भी नुकसान होता है. ऐसे में कई बार राशन दुकानदारों व ग्राहकों के बीच वाद-विवादवाली स्थिति पैदा हो जाती है. इस पर उपाय के तौर पर सरकार ने अब शक्कर को पैकिंग के स्वरूप में वितरित करने का निर्णय लिया है और अब आपूर्ति विभाग द्वारा एक-एक किलो की तैयार पैकिंग के जरिये शक्कर गोदामों में भिजवायी जायेगी. जहां से इस शक्कर को सरकारी राशन दुकानों तक पहुंचाते हुए राशनकार्ड धारकों को वितरित किया जायेगा.
- सरकारी राशन दुकानों में अब अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को एक-एक किलो की पैकिंग में शक्कर वितरित की जायेगी. यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. जिसके चलते ग्राहकों व दुकानदारों का होनेवाला नुकसान टलेगा.
– वैशाली वाहूरवाघ
सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी
किस तहसील में अंत्योदय के कितने लाभार्थी
तहसील लाभार्थी शक्कर
अचलपुर 6,096 22,411
अमरावती 5,677 23,461
अमरावती शहर 7,627 31,951
अंजनगांव सुर्जी 5,899 27,773
चांदूर बाजार 7,743 28,253
चांदूर रेल्वे 4,038 15,574
चिखलदरा 19,175 71,427
दर्यापुर 6,105 24,135
धामणगांव रेल्वे 5,158 18,903
धारणी 25,296 1,01,800
मोर्शी 7,800 29,966
नांदगांव खंडे. 5,010 19,212
भातकुली 4,468 17,732
तिवसा 4,121 15,769
वरूड 8,144 33,603