अमरावतीमुख्य समाचार

अब डेंगू की जांच 600 रुपए में

अधिक शुल्क लेने वाले लॅब पर होगी कार्रवाई

अमरावती/दि.18-डेंगू बीमारी के जांच के लिए 600 रुपए से अधिक शुल्क नहीं लिया जा सकता, इस संबंध में शासन निर्णय सरकार ने निर्गमित किया है. इस संबंध में निजी अस्पतालों को भी सूचित किया गया है. वर्तमान में बारिश के दिनों में डेंगू के मरीजों तथा अन्य बुखार के मरीजों की संख्या बढने की संभावना है. ऐसे समय शासन निर्णय का कडाई से अमल होना जरूरी है. जिस पॅथालॉजी लॅब, डीएमएलटी लॅब में डेंगू के इलाज के लिए आवश्यक जांच के लिए 600 रुपए से अधिक शुल्क लिया जा रहा हो तो ऐसे पॅथालॉजी लॅब की जानकारी देने संबंध में स्वास्थ्य सेवा सहसंचालक, पुणे ने निर्देशित किया है. अमरावती मनपा कार्यक्षेत्र की जिन पॅथालॉजी लॅब/डीएमएलटी लॅब में डेंगू जांच के लिए 600 रुपए से अधिक शुल्क लेने पर उन पॅथालॉजी की लिखित शिकायत तुरंत सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से करें, यह आह्वान मनपा वैद्यकिय अधिकारी डॉ.विशाल काले ने नागरिकों से किया है.

Back to top button