अमरावती

अब डायल 112 पर बिना कुछ बोले भी मिलेगी मदद

किसी भी आपात स्थिति के लिए ‘एसओएस’ सेवा होगी उपलब्ध

* महाराष्ट्र आपातकालीन प्रतिसाद प्रणाली होगी कार्यरत
अमरावती /दि.6- नागरिकों को आपातकालीन परिस्थिति में हर तरह की मदद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो, इस हेतु शुरु किया गया डायल 112 क्रमांक राज्य में पहले ही सफलतापूर्वक कार्यान्वित हो गया है. वहीं अब पुलिस विभाग को महिलाओं की सुरक्षा हेतु और अधिक सजग किया जा रहा है. जिसके तहत डायल 112 के अंतर्गत अब महाराष्ट्र आपातकालीन प्रतिसाद प्रणाली नामक नये एप को नागरिकों की सहायता के लिए लाया गया है. जिसमें किसी भी आपात स्थिति के लिए एसओएस सेवा उपलब्ध कराई गई है. नागरिकों द्बारा इस एप को अपने मोबाइल में समाविष्ट करते हुए आपात स्थिति के समय तत्काल मदद मांगी जा सकेगी. इस नई सुविधा के लिए अमरावती शहर पुलिस मुख्यालय में अत्याधुनिक व सुसज्जित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
* नागरिकों की सहायता के लिए अमरावती पुलिस सदैव तत्पर है. डायल 112 की एसओएस सेवा का प्रयोग करते समय नागरिकों ने सजग व सतर्क रहना चाहिए. इस सेवा का उपयोग केवल किसी आपात स्थिति के समय भी करना चाहिए. जब एसओएस सेवा का उपयोग किया जाता है, तो संबंधित मामलें का मूल्यांकन करने हेतु पुलिस का कॉल बैक भी आता है. ऐसे में एसओएस सेवा का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए.
– नवीनचंद्र रेड्डी,
शहर पुलिस आयुक्त.
* डायल 112 पर अगस्त माह में मांगी गई मदद
प्रकार संख्या रिस्पॉन्स टाइम
आत्महत्या 40 1.31 मिनट
महिलाओं संबंधित 377 8.40 मिनट
सडक हादसा 47 7.05 मिनट
आग 06 6.12 मिनट
क्राइम संबंधित 236 8.55 मिनट
गुम होने संबंधित 11 8.04 मिनट
* शहर में मदद के लिए वाहन
अमरावती शहर पुलिस दल में 13 चारपहिया वाहनों तथा 17 दोपहिया वाहनों में डायल 112 हेल्पलाइन क्रमांक से संबंधित उपकरण लगाए गए है. चारपहिया वाहनों एक अधिकारी व दो कर्मचारी तथा दुपहिया वाहन पर दो कर्मचारी 24 घंटे सहायता देने हेतु तत्पर रहते है.
* क्या है महाराष्ट्र का आपातकालीन प्रतिसाद प्रणाली?
डायल 112 के जरिए अब नागरिकों की सहायता हेतु नई प्रणाली कार्यान्वित की गई है. इस एप को अपने मोबाइल में समाविष्ट करते हुए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है. इसमें यदि कोई व्यक्ति किसी संकट में है और उसके लिए फोन पर बात करते हुए मदद मांगना संभव नहीं है, तो वह इस एप के जरिए एसओएस के द्बारा मदद मांग सकता है. एसओएस सेवा के बटन को दबाने पर वह कॉल अमरावती शहर पुलिस मुख्यालय के डायल 112 से जोड दिया जाएगा और नियंत्रण कक्ष से पीडित को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाएगी. एसओएस सेवा का बटन दबाते हुए वीडियों भी रिकॉर्ड होगा, जो नियंत्रण कक्ष में दिखेगा. इसके साथ भी वॉटसएप के जरिए भी पुलिस से मदद मांगते हुए अपनी स्थिति से संबंधित जानकारी पुलिस को दी जा सकेगी. ऐसी जानकारी शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button