अमरावती

अब डिजिटल सातबारा मिलेगा मोबाइल एप पर

किसानों की दिक्कतें होंगी खत्म, पेपरलेस कामकाज को प्राथमिकता

अमरावती/दि.20 – राजस्व विभाग द्बारा कम्प्यूटराइज किया गया और महाभूमि वेबसाइट पर सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध रहने वाला डिजिटल सातबारा दस्तावेज अब केंद्र सरकार के उमंग मोबाइल एप पर उपलब्ध होगा. जिसके चलते सर्वर डाउन रहने अथवा भीडभाड रहने जैसी समस्याओं व दिक्कतों से नागरिकों को छूट्टी मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले सातबारा का दस्तावेज प्राप्त करने हेतु नागरिकों को पटवारी कार्यालय के चक्कर काटने पडते थे. इसके साथ ही यदि पटवारी अपनी जगह पर उपलब्ध नहीं है, तो कई बार प्रतीक्षा भी करनी पडती थी. लेकिन अब राजस्व विभाग पूरी तरह से हाईटेक हो गया है. जिसके चलते सातबारा का उतारा प्राप्त करना बेहद आसान हो गया है. महाभूलेख के बाद उमंग एप इस दिशा में अगला कदम साबित होने वाला है. क्योंकि पोर्टल की तरह इस एप पर भी महज 15 रुपए में सातबारा का दस्तावेज उपलब्ध होगा.

* महाभूमि वेबसाइट पर सातबारा उपलब्ध
महाभूमि पोर्टल पर सातबारा का दस्तावेज उपलब्ध होता है. अब यह सुविधा केंद्र सरकार के उमंग मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगी. पोर्टल व वेबसाइट पर जिला, तहसील व गांव चुनने के बाद गट नंबर दर्ज करना पडता है. जिसके बाद आवश्यक शुल्क अदा करने के उपरान्त सातबारा का दस्तावेज प्राप्त होता है.

* अब उमंग एप पर भीे होगा उपलब्ध
इससे पहले सातबारा का दस्तावेज प्राप्त करने हेतु महा ई-सेवा केंद्र पर जाना पडता था. जहां पर कई बार सर्वर डाउन रहने या ज्यादा भीड-भाड रहने वाली स्थिति में चक्कर भी काटने पडते थे. वहीं अब केंद्र सरकार द्बारा विकसित किए गए उमंग एप को मोबाइल में डाउनलोड करते हुए घर बैठे अपना सातबारा दस्तावेज प्राप्त किया जा सकता है.

* जिले में 6.75 लाख सातबारा के दस्तावेज कम्प्यूटराइज
राजस्व विभाग द्बारा इससे पहले सातबारा के संगणकीकरण हेतु काम शुरु किया गया था. जिसमें कोविड काल के दौरान कुछ दिक्कतें आयी थी, लेकिन इसके बावजूद 7.65 लाख सातबारा के दस्तावेज कम्प्यूटराइज हो गए. जिन्हें महाभूमि पोर्टल पर उपलब्ध कराने के बाद अब उमंग नामक मोबाइल एप पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

* शुल्क कितना?
स्वाक्षरीयुक्त सातबारा – 15 रुपए
नमूना 8-अ – 15 रुपए
स्वाक्षरीत फेरफार – 35 रुपए
संपत्ति पत्रिका – 15 रुपए

Related Articles

Back to top button