अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब बडनेरा से सीधे गोवा के लिए ट्रेन

नागपुर-मडगांव एक्सप्रेस दौडेगी जून माह के अंत तक

अमरावती/दि.1– विदर्भ के यात्रियों को गोवा की यात्रा कराने वाली नागपुर-मडगांव-नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को समयावृद्धि दी गई है. बडनेरा से होकर चलने वाली यह ट्रेन अब 30 जून 2024 तक दौडेगी. इस ट्रेन को बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज रहने के चलते अमरावतीवासियों के लिए गर्मी की छुट्टियों में गोवा जाने की सीधी सुविधा उपलब्ध रहेगी. विशेष उल्लेखनीय है कि, विदर्भ से कोंकण में जाने हेतु सीधी रेलगाडी नहीं रहने के चलते ऐसी ट्रेन की विगत लंबे समय से मांग की जा रही थी.

उल्लेखनीय है कि, भीडभाड वाला सीजन देखकर रेल्वे द्वारा विशेष रेलगाडियों का नियोजन किया जाता है. 2 साल पहले दिवाली व क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए शुरु की गई गाडी संख्या 01139/01134 नागपुर-मडगांव-नागपुर इस द्विसाप्ताहिक ट्रेन को समय-समय पर समयावृद्धि दी गई. इस ट्रेन को मिल रहे जबर्दस्त प्रतिसाद को ध्यान में रखते हुए रेल्वे ने अब इस ट्रेन को 29 जून 2024 तक शुरु रखने का निर्णय लिया है. इस तीन माह की कालावधि के दौरान इस विशेष ट्रेन की दोनों ओर से कुल 45 फेरियां होगी.

संशोधित टाइम टेबल के मुताबिक गाडी संख्या 01139 नागपुर-मडगांव एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 29 जून तक नागपुर रेल्वे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को दोपहर 3.06 बजे छुटकर अगले दिन शाम 5.46 बजे मडगांव पहुंचेगी. वहीं 4 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को गाडी संख्या 01140 मडगांव रेल्वे स्टेशन से रात 8.01 बजे छुटकर अगले दिन रात 11.31 बजे नागपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी. नागपुर जंक्शन से मडगांव (गोवा) के बीच इस ट्रेन को वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, नाशिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, मांडगांव, खेड, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कनकवली, कुडाल, थिविम (गोवा) व कर्माली (गोवा) इन रेल्वे स्टेशनों पर स्टापेज दिये गये है.

Related Articles

Back to top button