अमरावतीमुख्य समाचार

अब जमील कॉलोनी में मासूम पर कुत्तों का हमला

6 बरस की हुरैन इर्विन में भर्ती

अमरावती/दि.26- जमील कॉलोनी में आज सवेरे आवारा कुत्तों ने 6 साल की बच्ची पर धावा बोला. उसके बचने की लाख कोशिशो के बावजूद उसे बुरी तरह काटा. पास पडोस के लोग आ जाने से वह बाल-बाल बच गई. उसे जख्मी अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. हालत भले ही खतरे से बाहर है किंतु आवारा कुत्तों की समस्या गंभीर होने की बात यह एक बार फिर उजागर हुई है. मनपा से बारिश के इन दिनों में आवारा कुत्तों की धरपकड की अपेक्षा लोग जता रहे हैं.
जानकारी के अनुसार हुरैन फातेमा यह बच्ची खेल रही थी. मस्जिद के पास अचानक कुत्तों का झुंड आया, उस पर झपटा. वह जान बचाकर भागी. एक कार के पीछे छिपकर बचने का हुरैन ने प्रयत्न किया. कुत्तों ने उसे पीछे से पैर और कमर पर नोच डाला. पडोस के एक शख्स ने आकर हुरैन की जान बचाई. उसे अस्पताल में दाखिल करना पडा है.

Back to top button