अमरावतीमहाराष्ट्र

अब डबलसीट वाहन चलानेवालों की दोहरी शामत

कोरोना का संक्रमण रोकने डबलसीट वाहनों पर की जा रही कार्रवाई

प्रतिनिधि/दि.१६ अमरावती – शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण न बढने पाये. इस बात के मद्देनजर जिला एवं शहर पुलिस आयुक्तालय के आदेश पर यातायात पुलिस विभाग ने शहर में दुपहिया वाहनों पर डबलसीट चलने पर पाबंदी लगायी है. फिर भी कुछ लोग खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे है. जिसके चलते यातायात पुलिस विभाग द्वारा डबलसीट वाहन चलानेवाले वाहनधारकों का चालान काटते हुए उनसे दंड वसूला जा रहा है. जिसके चलते पुलिस कार्रवाई से बचने हेतु कई वाहन चालक पुलिस द्वारा रूकने का इशारा दिये जाने के बाद भाग निकलते है. लेकिन अब ऐसे वाहन चालकों के लिए पुलिस से बचकर भागना भी महंगा सौदा साबित होगा, क्योकि ऐसे वाहनों के नंबर दर्ज करते हुए उनके नाम से ५०० रूपयों का चालान काटा जायेगा, और यह चालान संबंधित वाहन चालकों के घर पर भेजा जायेगा. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, यातायात पुलिस द्वारा किसी भी डबलसीट दुपहिया वाहन को पकडने पर संबंधित वाहन चालक से २०० रूपये का दंड वसूला जाता है. वहीं अब यदि कोई वाहन चालक पुलिस कार्रवाई से बचने का प्रयास करते हुए भागता है तो उसके घर पर ५०० रूपयों का चालान भेजा जायेगा. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, अब पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भागना महंगा पड जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button