अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा में अब ई- ऑफीस प्रणाली, 5 अप्रैल को शुभारंभ

100 दिवसीय कृति प्रारूप के तहत अमल

अमरावती/ दि. 3– राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्बारा घोषित महत्वकांक्षी 100 दिवसीय कृति प्रारूप के तहत अब राज्य के सभी मनपा, नगरपालिका, नगर परिषद में ई- ऑफीस प्रणाली लागू की जायेगी. इस प्रणाली का शनिवार 5 अप्रैल को मनपा द्बारा शुभारंभ किया जायेगा.
मनपा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में बुधवार की दोपहर ई-ऑफीस प्रणाली की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को मनपा क्षेत्र में ई- ऑफीस प्रणाली पर प्रभावी अमल किए जाने की जानकारी निगमायुक्त सचिन कलंत्री द्बारा दी गई. प्रशिक्षण देने के लिए जिलाधीश कार्यालय से प्रफुल्ल मेहेर व आशीष विधले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
प्रशिक्षण में ई-ऑफीस प्रणाली का परिचय व इस्तेमाल, दस्ताऐवज तैयार करना, मंजूरी प्रक्रिया, रिपोर्ट तैयार करना, फाइल ट्रेकिंग, सुरक्षा उपाय व गोपनीयता इन सभी की विस्तृत जानकारी दी गई. विभाग की कार्यप्रणाली के तहत डिजिटल व कार्यक्षम कामकाज के लिए ई-ऑफीस प्रशिक्षण दिया गया है. यह जानकारी प्रफुल्ल मेहर व आशीष विधले ने दी. जिसमें ई-ऑफीस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल व प्रभावी अमल सिखाया जायेगा. ताकि काम डिजिटल पध्दति से सुनियोजित तरीके से पूर्ण किया जा सके. इससे कागज की बचत होगी. ई-ऑफीस प्लेटफॉर्म से हम मैन्युअल से डिजिटल ट्रैकिंग से साथ काम में पारदर्शिता व कार्यक्षमता तथा समय की बचत कर सकेंगे. इस समय निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, उपायुक्त मेघना वासनकर, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे, लिपिक ऋषिकेश चवरे, सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहन कुरील, प्रकल्प इंजीनियर पंकज मानवटकर, हार्डवेयर इंजीनियर चेतन रामटेके सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button