अब फिर से ई-पास की रहेगी जरुरत
पुलिस प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ही लोग जा सकेंगे बाहरी जिले में
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – राज्य सहित शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढने लगी है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब पुलिस प्रशासन ने सख्त निर्णय लेना शुरु किया है. पहले लॉकडाउन के दौरान जिस तरह ई-पास अनिवार्य कर दी गई थी उसी तरह अब फिर से ई-पास अनिवार्य किया गया है. बगैर ई-पास के एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जाया जा सकेंगा. ई-पास नहीं होने से लोगों को दूसरे जिले में प्रवेश नहीं मिलेगा और ना ही बाहरी जिले के लोग अमरावती शहर या फिर जिले की तहसीलों में नहीं आ पायेंगे.
यहा बता दें कि, अमरावती शहर व जिले मेें कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसारना शुरु किया है. तभी संक्रमण की रफ्तार धिमी पर रही है तो कभी संक्रमण उछाल भरते जा रहा है. कोरोना की चेन को तोडने के लिए राज्य सरकार ने कडी पाबंदियां लागू की है. इसके बावजूद शहर सहित जिले में लोग बेझिझक नियमों की धज्जियां उडा रहा है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से अतिआवश्यक होने पर ही आवाजाही करने के लिए ई-पास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को डिजी कार्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश पारित किया गया है. ब्रेक द चेन अंतर्गत बिते 5 अप्रैल से लॉकडाउन की शुरुआत की गई है. जिसके तहत अमरावती जिले मेें एसटी महामंडल सहित सभी तरह की वाहनों का यात्री सुविधा पर रोक लगा दी गई है. जिले में बिना अनुमति के किसी भी वाहन व सीमा क्षेत्र से बाहर और भीतर प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं दी गई है. आवागमन पर निगाह रखने के लिए शहर व ग्रामीण पुलिस की ओर से सीमाबंदी भी कडाई से की जा रही है. वहीं अब यह भी पता चला है कि, ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट के साथ ई-पास भी अनिवार्य किया गया है. वहीं ई-पास का आवेदन करने के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य किया गया है. केवल उपचार संबंधित आवश्यकता होने पर बिना कोरोना जांच के ई-पास दी जाएगी. ई-पास के लिए नागरिक कोविड19महापुलिसडॉटइन वेबसाईड पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.