अमरावती से पुणे, नाशिक, सोलापुर के लिए दौड रही है अब आठ स्लीपरकोच एसटी बस
आरामदेही बस मिलने से यात्रियों में खुशी का वातावरण
अमरावती/दि.12– नए-नए कीर्तिमान करने वाली रापनि ने वातानुकूलित शिवशाही बस के बाद अब स्लीपरकोच बस सडकों पर उतारी है. अमरावती से पुणे, सोलापुर और नाशिक तथा परतवाडा से पुणे के लिए इन बसों को शुरु किया गया है. आईटी क्षेत्र की नौकरी निमित्त अमरावती के अनेक युवक-युवती पुणे रहते हैं. उन तक पहुंचने के लिए शहरवासियों को ट्रेन से सीधा सफर करते नहीं आता. इसके लिए मर्यादित ट्रेने है. इस कारण अनेकों को एसटी महामार्ग की बस पर अवलंबित रहना पडता था. लेकिन एसटी महामंडल इस आवश्यकता को पूर्ण न कर पाने से नागरिकों को बेवजह निजी ट्रैवल्स का सहारा लेना पडता था. लेकिन अब एसटी महामंडल ने स्लीपरकोच की 8 बसेस शुरु की है. जिससे यात्रियों में हर्ष व्याप्त है. अमरावती से सोलापुर के लिए हर दिन 7 बजे पुणे के लिए शाम 6.45 बजे और नाशिक के लिए शाम 7 बजे प्रत्येकी 2 बस छोडी जाती है. प्रत्येक बस की आसन क्षमता 30 है. दिवाली के समय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उस समय केवल 3 एसटी बस स्लीपरकोच की प्राप्त हुई थी. लेकिन अब अन्य बस प्राप्त हुई है. वर्तमान में अमरावती में कुल 8 स्लीपरकोच बसे पहुंच गई है, ऐसा विभागीय यातायात नियंत्रक अभय बिहुरे ने बताया. आगामी समय में और कुछ बस अमरावती डिपो को मिलने वाली है. यात्रियों को अधिक से अधिक आरामदेह सेवा देने की तरफ एसटी महामंडल के प्रयास है.
* परतवाडा से भी पुणे के लिए बस
परतवाडा से भी हर दिन 2 स्लीपरकोच बसेस पुणे के लिए छोडी जा रही है. यह बस अमरावती से न जाते हुए अंजनगांव सुर्जी, अकोट, अकोला मार्ग से चलती है. इस बस का समय अपरान्ह 4 बजे का है. परतवाडा-अचलपुर यह अमरावती जिले के अमरावती के बाद का बडा शहर है. इस कारण वहां से भी पुणे के लिए एसटी बस की मांग थी.