अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब नये वर्ष में ही इलेक्ट्रिक एसटी बस

चार्जिंग स्टेशन का काम धीमा

* विभागीय नियंत्रक ने बताया-काम पूर्ण होने पर मंगाएंगे बसेस
अमरावती/दि.4- अमरावती में एसटी निगम की इलेक्ट्रिक बस की सेवा नये वर्ष 2025 से ही प्रारंभ हो सकेगी. यहां बसों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम मथर गति से चल रहा है. विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने भी स्पष्ट कर दिया कि स्टेशन तैयार होने पर ही इलेक्ट्रिक बसेस मंगाई जाएगी. पहले दिसंबर में ही इलेक्ट्रिक बसेस अमरावती डिपो में दाखिल होने वाली थी.
हैदराबाद की कंपनी अमरावती डिपो में चार्जिंग स्टेशन का काम कर रही है. अभी भी काफी काम बाकी है. दिसंबर में इसके पूर्ण होने की संभावना बताई गई. चार्जिंग के लिए लगने वाली सामग्री, पाईंटस और कुछ चीजें पूर्ण होना शेष है. ऐसे में जनवरी तक चार्जिंग स्टेशन तैयार होने के बाद इलेक्ट्रिक बसेस की सेवा शुरू की जाएगी. उल्लेखनीय है कि चार्जिंग स्टेशन का काम गत 6 माह से चल रहा है. जिससे स्पष्ट है कि काम बेहद धीमा हो रहा है. ऐसे में एसटी निगम के अधिकारियों के पास चार्जिंग स्टेशन अब तक तैयार नहीं होने के सवाल पर कोई उत्तर नहीं है.

 

Back to top button