अमरावती

अब बिजली भी मिलेगी प्री पेड स्मार्ट मीटर पर

मोबाइल की तरह करवाना पडेगा एडवान्स रिचार्ज

* पैसे खत्म होने पर बिजली हो जाएगी गुल
* अदानी सहित 4 कंपनियों को सौंपा गया काम
* 27 माह में सभी पुराने मीटर बदल दिए जाएंगे
अमरावती/दि.11 – अब मोबाइल की तरह बिजली की सेवा भी प्री पेड व पोस्ट पेड हो जाएगा. जिसके लिए सभी घरों पर लगे रहने वाले पुराने मीटरों को हटाकर नये स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इसमें से प्री पेड श्रेणी वाले मीटर में पैसे खत्म होते ही विद्युत आपूर्ति अपने आप खंडित हो जाएगी. जिसे रिचार्ज करने पर दोबारा सुचारु किया जाएगा. महावितरण द्बारा इस हेतु 26 करोड रुपयों की 6 निविदाएं वितरीत की गई है और अदानी पॉवर सहित 4 कंपनियों को लेटर ऑफ एक्सेप्टन्स (एलओए) यानि स्वीकार पत्र जारी कर दिया गया है. जिसके चलते अब इन कंपनियों को आगामी 27 माह के दौरान राज्य में 2.37 करोड ग्राहकों के मीटर बदलकर उनके यहां प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाने होंगे. साथ ही आगामी 10 वर्षों तक इन मीटरों के देखभाल व दुरुस्ती की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की रहेगी.
जानकारी के मुताबिक इस कार्यों हेतु राज्य में कुल 7 निविदाएं जारी की गई थी. परंतु केवल 1100 करोड रुपयों में कोल्हापुर हेतु जारी निविदा वितरीत नहीं हो पायी. वहीं सर्वाधिक काम अदानी समूह को मिला. ऐसा महावितरण के सूत्रों का कहना है.

* कहां पर किस कंपनी का लगेगा मीटर?
जीनस – अमरावती, अकोला व बुलढाणा
मांटी कारलो – नागपुर, भंडारा, गोंदिया व चंद्रपुर
अदानी – भांडुम, कल्याण, पश्चिम महाराष्ट्र व कोंकण
एनसीसी – मराठवाडा

* सिक्युरिटी डिपॉझिट का क्या होगा?
महावितरण हमेशा ही सिक्युरिटी डिपॉझिट के नाम पर एक महिने के बील की रकम अपने पास रखती है. परंतु प्री पेड मीटर आ जाने के बाद कंपनी के पास अगले माह के बील की रकम पहले ही जमा हो जाएगी. इसके चलते अब यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि, स्मार्ट मीटर लगने के बाद ग्राहकों को उनका सिक्युरिटी डिपॉझिट वापिस किया जाएगा अथवा नहीं.

* 27 हजार फीडर व 4 लाख ट्रान्सफॉर्मर में भी लगेंगे स्मार्ट मीटर
विद्युत हानि व चोरी रोकने के लिए महावितरण के समूचे राज्य में रहने वाले 27 हजार फीडर व 4 लाख ट्रान्सफार्मर में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. हालांकि फीडर में पहले से मीटर लगे हुए है. परंतु उनमें मायक्रोचिप नहीं रहने की वजह से उनका कोई खास उपयोग नहीं हो पाता है.

* 4 माह में प्रत्येक घर के मीटर को बदलने का काम होगा शुरु
विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महावितरण के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापकीय संचालक लोकेशचंद्र ने बताया कि, अगले 4 माह में मीटर बदलने के काम की शुरुआत हो जाएगी. परंतु नये कनेक्शन के लिए अगले माह से ही स्मार्ट मीटर देने के निर्देश दिए जा चुके है. मोबाइल की तरह ही यह स्मार्ट मीटर पोस्ट पेड व प्री पेड की सुविधा वाले रहेंगे. जिन्हें लगा दिए जाने के बाद विद्युत बिल के बकाया रहने की समस्या अपने आप ही पूरी तरह से दूर हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button