अमरावती

अब सभी का ध्यान मंडी सभापति पद की ओर

मोरे, भुयार व देशमुख के नामों की चर्चा

जमकर चल रही लॉबिंग व फिल्डिंग
अमरावती/दि.3 – हाल ही में जिले की 12 फसल मंडियों के संचालक मंडल का चयन करने को चुनाव करवाए गए. जिसके नतीजे भी घोषित हो गए है. ऐसे में अब सभी फसल मंडियों में सभापति व उपसभापति पद के चुनाव की गहमागहमी शुरु हो गई है. जिसके लिए जमकर लॉबिंग व फिल्डिंग चल रही है. साथ ही अब सभी का ध्यान मंडी सभापति व उपसभापति पद के चुनाव की ओर लगा हुआ है. जिसमें अमरावती जिले की सबसे बडी और सबसे धनी रहने वाली अमरावती फसल मंडी के सभापति पद पर किसे मौका मिलता है. इसे लेकर अच्छी खासी उत्सुकता बनी हुई है. चूंकि अमरावती फसल मंडी में सभी 18 संचालक एक ही पैनल के समर्थक है. ऐसे में यहां पर सभापति पद के चुनाव की केवल औपचारिकता ही पूरी होनी है. साथ ही इस समय नवनिर्वाचित संचालकों में से हरिश मोरे, प्रताप भुयार व अल्का देशमुख के नाम सभापति पद के लिए चर्चा में चल रहे है.
बता दें कि, मंडी चुनाव के पश्चात एक माह की कालावधि के भीतर सभापति व उपसभापति पद हेतु चुनाव करवाना होता है. जिसके लिए सहकार निबंधक व निर्वाचन अधिकारी द्बारा 15 दिन में चुनावी अधिसूचना जारी करने के बाद चुनाव करवाए जाते है. ऐसे में जारी मई माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में मंडी सभापति व उपसभापति पद के चुनाव करवाए जाने का अनुमान है.
ज्ञात रहे कि, विगत 28 अप्रैल को अमरावती फसल मंडी के 18 सदस्यीय संचालक मंडल का चयन करने हेतु चुनाव करवाया गया. जिसमें पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के सहकार पैनल ने सभी 18 सीटों पर जीत हासिल की और जिले की सबसे बडी बाजार समिति की एकछत्र सत्ता ठाकुर गुट के हाथ में आ गई. ऐसे में स्पष्ट है कि, नये सभापति व उपसभापति का चयन करने हेतु पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का फैसला ही अंतिम रहेगा. यूं तो सहकार पैनल में राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे गुट, पूर्व सेना विधायक स्व. संजय बंड समर्थक गुट तथा पूर्व प्रशासक व सहकार नेता मनोज देशमुख गुट भी शामिल थे. लेकिन 18 सदस्यों में से सर्वाधिक संचालक ठाकुर गुट से चुनकर आए है. जिसके चलते ठाकुर गुट का कोई सदस्य मंडी सभापति बनेगा. यह अभी से तय माना जा रहा है.
इस बीच पता चला है कि, सभापति पद के लिए पूर्व मंत्री यशोमति के बेहद विश्वासपात्र रहने वाले हरिश मोरे व प्रताप भुयार सहित सहकार पैनल में शामिल मनोज देशमुख गुट से वास्ता रखने वाली अलका देशमुख के नाम सभापति पद के लिए चर्चा में चल रहे है. ऐसे में अब इन तीनों में से किसे मंडी सभापति बनने का बहुमान मिलता है. इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. साथ ही साथ मंडी उपसभापति पद के लिए भी इच्छूकों ने जमकर लॉबिंग व फिल्डिंग चल रही है.
इसके अलावा जिले की अन्य 11 फसल मंडियों ने भी अब मंडी सभापति व उपसभापति पद को लेकर नवनिर्वाचित संचालकों में अच्छी खासी रस्साकशीं व प्रतिस्पर्धा का दौर शुरु हो गया है. साथ ही सभापति व उपसभापति बनने के इच्छूक संचालकों द्बारा अपने-अपने पैनल के नेताओं के समक्ष अपनी दावेदारी के लिए जमकर लॉबिंग व फिल्डिंग की जा रही है. इसके क्या नतीजे निकलते है, यह जारी माह में होने वाले सभापति व उपसभापति पद के चुनाव पश्चात पता चलेगा.

Back to top button