* पुलिस ने दर्ज किए नंबर, शुरू की पडताल
अमरावती/ दि. 15 – पखवाडे भर पहले बैंक ऑफ बडोदा की सराफा शाखा में 500 रूपए के जाली नोट मिलने पश्चात अब जयस्तंभ चौक के पास गुलशन टॉवर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में जाली नोट पाए जाने से खलबली मची है. बैंक के अधिकारी श्रीकांत अशोक काले ने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने जांच शुरू की है. उप निरीक्षक विजय गीते पडताल कर रह हैं.
श्रीकांत काले द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार बैंक के खातेधारक रश्मी ट्रेडर्स के संचालक को किसी अज्ञात ग्राहक ने 500 रूपए के 8 जाली नोट दे दिए. जिनके नंबर 9पीडी914189, 7इइ914989, 8ईके9141121, 9पीडी914726, 2इजी 914289, 7 इइ914926, 7इइ91411, 8इके914126 हैं. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि सूखे मेवे के व्यापारी रश्मी ट्रेडर्स के संचालक मंगलानी ने 500-500 के अनेक बंडल बैंक में जमा करवाए थे. इसी में कुछ बंडलों में एक और कुछ में दो- दो नोट नकली पाए गये. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूध्द दफा 489 ब के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है. इससे पहले खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में 17 जाली नोट बरामद हुए थे. जो अज्ञात बदमाशों ने सराफा व्यापारियों को थमाए थे.