अमरावती

अब अयोध्या से संसद भवन तक निकालेंगे किसान मोर्चा

रामलला के दर्शन के बाद विधायक बच्चू कडू की घोषणा

अमरावती/दि.1– अयोध्या में रामलला के दर्शनों के बाद विधायक बच्चू कडू ने महाराष्ट समेत देशभर के किसानों की समस्याओं पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी कृषि उपज के योग्य दाम नहीं मिल पा रहे है. इसी कारण देश के यह अन्नदाता केंद्र सरकार से एमएसपी देने की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार किसानों की यह एक प्रमुख मांग की ओर क्यों अनदेखी कर रही है? बच्चू कडू ने ऐलान किया कि अयोध्या से संसद भवन तक किसानों का मोर्चा निकालने के लिये अगला अयोध्या दौरा रहेंगा.

* रामलला से की प्रार्थना
पुरूषोत्तम मर्यादा भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या पहुंचकर विधायक बच्चू कडू ने रामलला को सोयाबीन, कपास और तुअर का प्रसाद चढ़ाया. उन्होंने रामलला से प्रार्थना की कि सरकार को किसानों की कृषि उपज के योग्य दाम दिलाने के लिये सद्बुद्धि प्रदान करें. इसके पूर्व लखनऊ एयरपोर्ट पर विधायक बच्चू कडू का जोरदार स्वागत हुआ. लखनऊ और अयोध्या के अमरेश मिश्रा और तिवारी के नेतृत्व में लखनऊ से अयोध्या तक 145 किलो मीटर की यात्रा के दौरान गांव – गांव में विधायक बच्चू कडू का स्वागत हुआ. अयोध्या पहुंचने तक उनके काफिले में 100 से 150 वाहनों का कारवां सहभागी हो चुका था. अयोध्या में विधायक बच्चू कडू के बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर भी चर्चा का विषय रहें.

Related Articles

Back to top button