* प्रति किलो 4 से 5 रूपये तक बढे दाम
अमरावती/दि.9- इन दिनों साग-सब्जी, किराणा व अनाज के साथ ही सभी जीवनावश्यक वस्तुओें के दाम बढे हुए है. वहीं अब उपवास हेतु लगनेवाले पदार्थों पर भी महंगाई व दरवृध्दि का साया है. ऐसे में उपवास करना भी महंगा हो चला है.
उल्लेखनीय है कि, फल्लीदाने, साबुदाना, भगर एवं राजगीरा की दरों में प्रति किलो 4 से 5 रूपये की वृध्दि हो गई है. जिसकी वजह से इस बार आषाढी एकादशी का उपवास करने पर ज्यादा खर्च करना पडेगा.
जानकारी के मुताबिक साबुदाने की दरों में प्रति क्विंटल 200 रूपये की वृध्दि हुई है और अब साबुदाने के दाम 5 हजार 600 रूपये प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे है. वहीं फूटकर विक्री में 2 रूपये प्रति किलो की वृध्दि होकर साबुदाने के दाम 58 रूपये प्रति किलो हो गये है. वहीं भगर के दामों में प्रति क्विंटल 200 से 300 रूपये की वृध्दि होकर भगर के दाम प्रति क्विंटल 11 हजार से 11 हजार 500 के स्तर पर जा पहुंचे है और फूटकर बिक्री में भगर के दाम 110 से 115 रूपये प्रति किलो के स्तर पर है. इसी तरह राजगीरा के दाम में प्रति क्विंटल 100 रूपये की वृध्दि होकर राजगीरा के दाम 10 हजार रूपये प्रति क्विंटल हो गये है और किराणा दुकान में राजगीरा के दाम 90 से 105 रूपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गये है. इसके अलावा फल्लीदाने के दाम में भी प्रति किलो 8 से 10 रूपये की वृध्दि हुई है. इस समय घुंगरू फल्लीदाना 103 से 105 रूपये प्रति किलो, छोटा घुंगरू फल्लीदाना 110 से 160 रूपये प्रति किलो तथा स्पैनिश फल्लीदाना 107 से 110 रूपये प्रति किलो के स्तर पर है.
* खाद्य तेलों के दामों में गिरावट
उधर दूसरी ओर खाद्यतेलों के दामों में प्रति किलो 10 से 15 रूपये की कमी आयी है. 1 जून की तुलना में अब 15 किलो वाले डिब्बे के पाम तेल के दाम 490 रूपये से कम हुए है. जून माह में पाम तेल के दाम 2 हजार 440 रूपये थे, जो अब घटकर 1 हजार 950 रूपये हो गये है. साथ ही फूटकर बाजार में पाम तेल की दरें 130 रूपये प्रति किलो हो गई है. वहीं अब तक सोयाबीन तेल के दाम 2 हजार 480 रूपये प्रति डिब्बा थे, जो अब घटकर 2,050 रूपये प्रति डिब्बा हो गये है. साथ ही फूटकर बाजार में सोयाबीन तेल अब 140 रूपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है. इस के अलावा सूरजमुखी सूर्यफुल तेल के दाम अब तक 2 हजार 825 रूपये प्रति डिब्बा थे, जो घटकर 2,585 रूपये प्रति डिब्बा हो गये है और सनफ्लावर तेल 173 रूपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है. वहीं फल्ली तेल और तिल्ली के तेल के दामोें में कोई कटौती नहीं हुई है. फल्ली तेल के दाम 2,750 रूपये प्रति डिब्बा है और फूटकर दरे 184 रूपये प्रति किलो है. वहीं तिल्ली तेल प्रति डिब्बा 2 हजार 800 रूपये एवं प्रति किलो 187 रूपये के दाम पर बिक रहा है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने विगत 6 जून को ही खाद्यतेल उत्पादक कंपनियों के साथ चर्चा करते हुए खाद्य तेलों के दाम कम करने के लिए दबाव बनाया था. जिसके चलते भविष्य में खाद्य तेलों के दाम और भी कम होने के पूरे आसार है.