अब कोविड टीकाकरण के नाम पर हो रही जालसाजी
सीपी डॉ. आरती सिंह ने सभी से किया सावधान रहने का आवाहन
अमरावती दि.14 – इस समय नौ माह पूर्व कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगा चुके हेल्थ केयर वर्करों व फ्रंटलाईन वर्करों सहित 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों को वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. इसमें भी साईबर अपराधियों ने लोगोें को ठगने का रास्ता खोज लिया है. जिसके तहत अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करते हुए लोगों को इससे पहले उनके द्वारा लगाये गये दोनों टीकों की सटीक तारीख व जानकारी बतायी जाती है. साथ ही कोविड व ओमिक्रॉन के संक्रमण को टालने हेतु तीसरा बूस्टर डोज लगाने का निवेदन किया जाता है. पश्चात बूस्टर डोज पंजीयन के लिए मोबाईल पर एक ओटीपी भेजा जाता है. जिसके बारे में दुबारा कॉल करते हुए पूछा जाता है और यह ओटीपी बताते ही संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते से रकम उडा ली जाती है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सभी लोगों से सतर्क व सावधान रहने का आवाहन करते हुए कहा कि, कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के तीसरे डोज हेतु स्वास्थ्य महकमे की ओर से किसी को कोई फोन कॉल नहीं की जा रही. साथ ही किसी से कोई ओटीपी भी नहीं पूछा जा रहा. अत: किसी भी स्थिति में अपने मोबाईल पर आनेवाला ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए. अन्यथा साईबर अपराधियों द्वारा आपको आर्थिक लूट का शिकार बनाया जा सकता है.