अमरावती

अब किसानों के साथ धोखाधडी पर लगेगी रोक

देश का पहला ‘ग्री रिच क्यूसी’ एप किसानों की सेवा में

  • विदर्भ के किसानों को होगा लाभ

अमरावती/दि.20 – विदर्भ के किसान कडी मेहनत कर विविध फसलों का उत्पादन लेते है. किंतु उन्हें अपनी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पाता. व्यापारियों व्दारा दामों को लेकर उनके साथ धोखाधडी की जाती है. अनेक सालों से यह चित्र दिखाई दे रहा है. किंतु अब किसान अपनी फसल गेहूं, तुअर, मूंग, कपास, चना, सोयाबीन फसल की गुणवत्ता स्वयं जांच कर सकता है. ऐसा एप कृषि उद्योग समूह सोहनलाल कमॉडिटी मेनेजमेंट व्दारा बनाया गया है. जिसका अनावरण नवरात्र के उपलक्ष्य में किया गया.
किसानों को अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर अपने कृषि माल की फोटो इस एप पर अपलोड करने होंगे. जिसके अनुसार उन्हें एप पर अपनी फसल की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त होगी और वे स्वयं अपनी फसल का दाम तय कर सकते है. शुरुआत में यह एप गेहूं की फसल के लिए बनाया गया था. किंतु अब धीरे-धीरे इसमें एप की क्षमता के अनुसार चना, मक्का, धान, गवार, मूंग, सोयाबीन का भी समावेश किया गया है. भारत में पहली बार इस एप का निर्माण किया गया है.
इस एप व्दारा किसानों की व्यापारियों व्दारा की जा रही लूट रुकेगी ऐसी जानकारी सोहनलाल कमॉडिटी मेजमेंट समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सभरवाल ने दी है. सभरवाल ने कहा कि इस एप में प्रक्रियादार, व्यापारी, निर्यातदार, आयातदार, सहकारी संस्था व बैंक जैसी वित्तीय संस्था के भागधारकों का समावेश होगा और इसका इस्तेमाल भी सहजता के साथ किसान कर सकते है.

Related Articles

Back to top button