अब डाक के जरिए महज 30 रुपए में घर बैठे मिलेगा गंगाजल
सभी डाक घरों में गंगाजल की बोतले रहेंगी उपलब्ध
अमरावती /दि.31 – सनातन हिंदू संस्कृतिक के तहत प्रत्येक धार्मिक कार्य में गंगा जल का प्रयोग किया जाता है. परंतु हर कोई हजारों किमी की दूरी तय करते हुए प्रत्यक्ष गंगा नदी के किनारे जाकर गंगा जल नहीं ला सकता, ऐसे में अब लोगों को घर पहुंच गंगा जल उपलब्ध कराने हेतु डाक विभाग द्वारा एक अनूठी सुविधा शुरु की गई है. जिसके तहत गंगाजल की मांग पंजीकृत कराने के बाद संबंधित व्यक्ति को वाजिब दरों में घर पहुंच गंगाजल उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही सभी डाक घरों में भी विक्री हेतु गंगाजल की बोतले उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके चलते अब भाविक एवं धर्मशील लोगों को पवित्र गंगाजल लाने हेतु गंगोत्री या ऋषिकेश जाने की जरुरत नहीं पडेगी, बल्कि वे घर बैठे ऑनलाइन तरीके से गंगाजल मंगवा सकेंगे, या फिर अपने नजदीकी डाक घर से गंगाजल हासिल कर सकेंगे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग द्वारा गंगोत्री के गंगाजल को बोतल बंद करते हुए विक्री हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके तहत 250 मिली गंगाजल की बोतल महज 30 रुपए में सभी डाक घरों के जरिए विक्री हेतु उपलब्ध है. साथ ही गंगाजल की बोतलों को भाविक श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन तरीके से घर बैठे भी मंगाया जा सकता है.
* किस हेतु प्रयुक्त होता है गंगाजल?
सनातनी परंपरा के तहत हिंदू धर्म मेंं विविध धार्मिक कार्यों व कर्मकांडों हेतु गंगा जल का प्रयोग किया जाता है. जिसके तहत मूर्ति का अभिषेक करने तथा किसी परिसर को शुद्ध करने हेतु गंगाजल का प्रयोग किया जाता है.
* कहां मिलेगा गंगाजल?
अमरावती शहर स्थित प्रधान डाकघर के साथ ही शहर एवं जिले के तहसील मुख्यालयों में स्थित डाकघरों के जरिए वाजबी दामों पर गंगाजल की घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
* मात्र 30 रुपए मेें 250 मिली गंगाजल
गंगाजल के लिए इससे पहले 200 मिली हेतु 25 रुपए व 500 मिली हतु 35 रुपए लिये जाते थे. परंतु अब इसमें थोडी वृद्धि की गई है तथा अब 250 मिली गंगाजल हेतु 30 रुपए का शुल्क देना पडता है.
* इस वर्ष 329 घरों में पहुंचा गंगाजल
जारी वर्ष में अप्रैल से दिसंबर माह के दौरान अमरावती में 329 नागरिकों ने डाक विभाग के जरिए गंगाजल की मांग दर्ज कराई. जिनके घरों तक डाक विभाग द्वारा गंगाजल पहुंंचाया गया.
* घर बैठे भी कर सकते है ऑर्डर
गंगाजल प्राप्त करने हेतु घर बैठे भी ऑनलाइन तरीके से ऑर्डर दर्ज कराई जा सकती है. जिसके लिए डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना होता है और ऑर्डर दर्ज करानी पडती है. जिसके बाद डाक विभाग द्वारा गंगाजल की घर पहुंच आपूर्ति की जाती है. हालांकि इसके लिए थोडा अतिरिक्त भुगतान करना पडता है.
* गंगाजल योजना को बेहतरीन प्रतिसाद
हिंदू धर्मावलंबियों में गंगाजल को विशेष महत्व प्राप्त है. जिसके चलते केंद्र सरकार के निर्देश पर डाक विभाग ने घर पहुंच गंगाजल योजना शुरु की है. जिसके चलते नागरिक ऑनलाइन तरीके से अथवा प्रत्यक्ष पोस्ट ऑफिस के जरिए गंगाजल प्राप्त कर सकते है. नागरिकों की ओर से इस योजना को अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है.
– सुजीत लांडगे,
प्रवर डाक अधीक्षक,
मुख्य डाक घर, अमरावती.