* डिजिटल राशनकार्ड मिलेगा
अमरावती/दि. 4– भारतभर में सरकारी कामकाज ऑनलाइन हो रहा है. आपूर्ति विभाग भी अबडेट हुआ है. जिससे राशनकार्ड निकालने के लिए होनेवाली सभी दिक्कते अब दूर कर दी गई है. राशनकार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन के कारण घर बैठे आवेदन कर सकते है. सेतु केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है. नया डिजिटल राशनकार्ड आपको प्राप्त हो जाएगा. आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे ने बताया कि, ई-राशनकार्ड योजना शुरु होने से लाभार्थियों ने अच्छा रिस्पाँस दिया है.
* मोबाइल से भी कर सकते आवेदन
नया राशनकार्ड अथवा उसमें नाम जोडने या फिर पत्ता बदलने, राशन दुकान बदलने के लिए आवेदन करने अब तहसील अथवा सेतु केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है. लोगों को मोबाइल फोन से आरसीएमएस अथवा महाफूड की वेबसाइट से आवेदन करने की सुविधा है. आवश्यक कागजात आवेदन के साथ डिजिटल रुप में जोडे जा सकते हैं. आमदनी के हिसाब से केशरी, सफेद राशनकार्ड मिलता है.