अमरावती

अब घर बैठे निकालो लर्निंग लाइसेंस

अमरावती/दि.13– किसी भी तरह का वाहन चलाने हेतु आरटीओ की ओर से जारी किया जाने वाला लाइसेंस रहना जरुरी होता है, ऐसे में आरटीओ में जाकर ही लाइसेंस निकालना होता है. परंतु आरटीओ में जाकर लाइसेंस निकालने से पहले सर्व प्रथम यह विचार करना पडता है कि, लाइसेंस निकालने के लिए किस दलाल यानि एजेंट को पकडा जाए. परंतु अब प्रादेशिक परिवहन विभाग ने दलाल राज की झंझट से मुक्ति दिला दी है. जिसके चलते अब घर बैंठे बिना किसी टेंशन के लर्निंग लाइसेंस निकाला जा सकता है.
* 8 माह में 15 हजार 415 ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस
1 जनवरी से 31 अगस्त 2023 तक 15 हजार 415 लोगों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हुए परीक्षा दी. जिसमें से केवल 1 हजार 653 विद्यार्थी ही अनुत्तीर्ण हुए. वहीं शेष आवेदकों को उनके लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिए गए.
* ऑनलाइन परीक्षा के वेब कैमरा जरुरी
लर्निंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग स्कूल अथवा घर पर बैठकर ऑनलाइन परीक्षा देने हेतु वेब कैमरा रहना बेहद जरुरी होता है. वेब कैमरे के सामने बैठकर ही ऑनलाइन परीक्षा दी जा सकती है.
* वेबसाइट पर करें आवेदन
घर बैठे लर्निंग लाइसेंस निकालने हेतु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट परिवहन डॉट जीओवी इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है.
* नियमों का रखना पडता है ध्यान
लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने से पहले यातायात नियमों को लेकर पूरी जानकारी रखनी होती है. इस संदर्भ में पूछे गए सवालों का गलत जवाब देने पर परीक्षार्थी को अनुत्तीर्ण किया जा सकता है.
* वरिष्ठों के निर्देशानुसार लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन देने का काम शुरु किया गया है. जिसके लिए आवेदक को वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है और वेब कैमरे के सामने बैठकर परीक्षा देनी होती है.
– आर. टी. गीत्ते,
आरटीओ, अमरावती.

Back to top button