अमरावतीमहाराष्ट्र

अब गांव में ही मिलेगा सरकारी राशन

जिले में 48 नई राशन दुकानों की प्रक्रिया शुरु

* नागरी आपूर्ति विभाग ने दी जानकारी
अमरावती/दि.21– केंद्र सरकार द्वारा ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना को अमल में लाने का नियोजन किया जा रहा है. जिसके लिए राज्य में अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग ने मार्गदर्शक निर्देश जारी किये है. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों हेतु गांव में ही सरकारी राशन की दुकान उपलब्ध रहेगी. जहां से उन्हें सस्ती दरों पर अनाज मिलेगा. जिले मेें इस समय 1913 सरकारी राशन दुकानें है. वहीं अब 48 नई राशन दुकाने खोली जाएगी.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले के पात्र राशन कार्डधारकों को सरकारी राशन के तहत अनाज की आपूर्ति की जाती है. जिसके लिए जिले मेंं 1913 राशन दुकाने है. इसके अलावा जिन गांवों मेें राशन दुकाने नहीं है, वहां पर नये सीरे से राशन दुकानों को शुरु किया जा रहा है. जिन दुकानों के लाईसेंस रद्द हो गये है और जिन दुकानदारों ने खुद अपने लाईसेंस से इस्तीफा दे दिया है अथवा जो दुकाने विविध कारणों से बंद हो गई है, ऐसी राशन दुकानों के लिए आपूर्ति विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया एवं इच्छूकों से प्रस्ताव मंगाये गये. महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 के अंतर्गत पंजीकृत संस्था, संस्था पंजीयन अधिनियम के तहत पंजीकृत हुई सार्वजनिक संस्था, सार्वजनिक न्यास, स्थानीय स्वायत्त संस्था, पंजीकृत स्वयंसहायता, बचत गट आदि सरकारी राशन दुकान का लाईसेंस मिलने हेतु पात्र है.

* 48 नई राशन दुकाने खुलेगी
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की असुविधा को दूर करने हेतु जिले में 48 नई राशन दुकाने शुरु की जाने वाली है. इस हेतु आपूर्ति विभाग के जरिए संबंधित तहसील कार्यालय द्वारा जाहीरनामा घोषित किया गया है.

* किस गांव को मिलती है राशन दुकान?
प्रत्येक राजस्व गांव में सस्ते सरकारी राशन की दुकान दी जाती है. जिसके तहत अमरावती जिले में नई राशन दुकानों के लाईसेंस देने की प्रक्रिया शुरु है. साथ ही किसी भी कारण के चलते बंद हो चुकी राशन दुकानों के लिए भी नये सीरे से प्रक्रिया चल रही है.

* लाईसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित
बंद अथवा सील रहने वाली दुकानों को दुबारा शुरु किया जा रहा है. इस हेतु सरकार के निर्देशानुसार घोषणा पत्र प्रकाशित किया जाता है. जिसके बाद बचत गट, ग्रामपंचायत व सेवाभावी संस्थाओं सहित अन्य संस्थाओं से राशन दुकान के लाईसेंस हेतु आवेदन करने का आवाहन किया जाता है. पश्चात तय मानकों के अनुसार राशन दुकान मंजूर करने की कार्रवाई की जाती है.

* किस तहसील में कितनी राशन दुकाने?
अचलपुर 166
अमरावती 105
अमरावती एफडीओ 162
अंजनगांव 122
चांदूर बाजार 143
चांदूर रेल्वे 81
चिखलदरा 153
दर्यापुर 144
धामणगांव 98
धारणी 159
मोर्शी 104
नांदगांव खंडेश्वर 134
भातकुली 130
तिवसा 88
वरुड 124
कुल 1913

Related Articles

Back to top button