अमरावती

अब हरे पेडों को भी मिलेगी कानूनी पहचान

अंजनगांव सुर्जी में पहली बार हो रही है पेडों की गणना

अंजनगांव सुर्जी-/ दि.26  माझी वंसुधरा अभियान के तहत स्थानीय नगर परिषद प्रशासन ने शहर के हरे वृक्षों की गणना पहली बार शुरु की है. अकोला के एक निजी संस्था व्दारा 6 स्वयंसेवक समूह पिछले 15 दिनों से शहर में यह काम कर रहे है.
10 सेंटीमिटर व्यास और 3 मीटर उंचे रहने वाले शहर के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के पेडों की गणना की जा रही है. जिसके अंतर्गत उन्हें सफेद रंग लगाकर क्रमांक दिया जा रहा है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि, पेड जिओ टैग से याने उपग्रह प्रणाली व्दारा पंजीकृत किये जाएंगे. जिससे पेड तोडने की अनुमति देने पर हकीकत में अनुमति दिये पेड ही तोडे जायेंगे. शहर में सक्रीय पेड कांटने वालों पर कार्रवाई करना आसान होगा, जिससे पेड कटाई पर अंकुश लगेगा. हर पांच वर्ष में पेडों की गणना की जाए, ऐसा महाराष्ट्र शासन का 1975 का कानून है.

Related Articles

Back to top button