अमरावतीमुख्य समाचार

अब नहीं पहुंचे मनपा कार्यालय में हरमकर

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त

अमरावती/दि.30– शहर के कचरे के ढेर से संदर्भ में दो दफा मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई उपाययोजना अथवा कार्रवाई न करने से संतप्त हुए उबाठा शिवसेना के पदाधिकारी व पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर ने आज निगमायुक्त के सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें कचरे की भेंट देकर बिदाई करने की चेतावनी दी थी. इस कारण मनपा कार्यालय परिसर में पुलिस का बंदोबस्त तैनात किया गया. लेकिन शाम 4.30 बजे तक वे मनपा कार्यालय नहीं पहुंचे थे.
अमरावती मनपा क्षेत्र के विभिन्न प्रभागों में कचरों के ढेर और गंदगी का साम्राज्य है. इस कारण उबाठा के प्रवीण हरमकर ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को दो दफा ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई व उपाययोजना करने की मांग की थी. लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए. प्रशासक के तौर पर जिम्मेदारी संभालने वाले आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. शहर में कचरे की समस्या की तरफ उनके द्वारा ध्यान न दिए जाने से संतप्त हुए प्रवीण हरमकर ने आज दोपहर 3.30 बजे मनपा आयुक्त को कचरा भेंट स्वरुप देकर उनकी बिदाई करने की घोषणा की थी. इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से मनपा परिसर में पुलिस का बंदोबस्त तैनात किया गया था. समाचार लिखे जाने तक शाम 4.30 बजे तक प्रवीण हरमकर अपने कार्यकर्ताओँ के साथ मनपा कार्यालय नहीं पहुंचे थे. कोतवाली पुलिस का मनपा कार्यालय में तगड़ा बंदोबस्त दिखाई दिया.

Related Articles

Back to top button