अमरावती

सफाई ठेके के मामले में अब 22 को सुनवाई

मनपा क्षेत्र में जोन निहाय ठेके का मामला

अमरावती/ दि. 18- मनपा क्षेत्र में आनेवाले प्रभाग निहाय ठेकेदारों द्बारा जोन निहाय ठेके का विरोध करने के बाद हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार लवादा में गुहार लगाने से पूर्व ठेकेदारों द्बारा स्थानीय जिला सत्र न्यायालय में याचिका दायर किए जाने के बाद आज जिला सत्र न्यायालय में हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अब सोमवार 22 मई को इस मामले की आगे की सुनवाई होनेवाली है.
उल्लेखनीय है कि मनपा आयुक्त ने चार वर्ष पूर्व हुए करार के मुताबिक मनपा के सफाई ठेकेदारों को प्रभाग निहाय ठेका न देते हुए उसे जोन निहाय देने का निर्णय लिया और निविदा प्रक्रिया भी पूर्ण की. मनपा क्षेत्र में आनेवाले 5 जोन के कुल 18 निविदा प्राप्त हुई. यह निविदा ओपन करने के बाद प्रभाग के ठेकेदारों ने मनपा के इस निर्णय के विरोध में स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय ने गुहार लगाई. इस प्रकरण में आज हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अदालत ने अब सोमवार 22 मई को आगे की सुनवाई रखी है. ठेकेदारों का कहना है कि उन्हें चार वर्ष पूर्व किए गए करार के मुताबिक एक वर्ष का ठेका चाहिए. लेकिन मनपा अब इस बात के लिए तैयार नहीं है. मनपा आयुक्त के निर्देश पर जोन निहाय निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. अब इन निविदाओं की समिति द्बारा जांच करने के बाद फायनेंशियल बीड ओपन होना शेष है. मामला अदालत में जारी रहने से मनपा ने आगे की प्रक्रिया अब तक पूर्ण नहीं की है.

Related Articles

Back to top button