अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब पुराने वाहनों पर भी लगेगी हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट

मार्च माह तक वाहनों पर एचएसआरएनपी लगाना अनिवार्य

* सरकार ने जारी किये निर्देश, जल्द होगा अमल
अमरावती/दि.18 – नंबर प्लेट को लेकर होने वाली गडबडियों को रोकने के साथ ही अपराधिक वारदातों में होने वाले वाहनों के प्रयोग को रोकने हेतु नये वाहनों पर हाई सिक्युरिटी रजिस्टेशन नंबर प्लेट यानि एचएसआरएनपी को अनिवार्य कियागया है. वहीं अब पुराने वाहनों के लिए भी हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट को अनिर्वार्य किया जा रहा है. जिसके लिए परिवहन विभाग ने एजेंसी की नियुक्ति करने के साथ ही आवश्यक शुल्क भी निर्धारित कर दिये है और आगामी मार्च माह तक सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य रहने से संबंधित आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिया गया है. जिस पर जल्द ही अमल भी किया जाएगा.

* वर्ष 2019 से ही नई नंबर प्लेट अनिवार्य
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 से ही नये उत्पादित वाहनों के लिए हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को अनिवार्य कर दिया गया था. वहीं अब पुराने वाहनों के लिए भी ऐसी नंबर प्लेट को अनिवार्य किया जा रहा है.

* क्या होती है हाईसिक्यूरिटी नंबर प्लेट की विशेषता?
बता दें कि, किसी भी वाहन पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट एक बार लगाये जाने के बाद उसे फिर निकाला नहीं जा सकता. साथ ही नई नकनीक के जरिए बनी यह नंबर प्लेट टेम्पर प्रूफ भी होती है तथा इसका निर्माण एल्यूमिनियम मिश्र धातू से किया जाता है. जिसे वाहन से आसानी के साथ निकाला भी नहीं जा सकता.

* जांच में होलोग्राम की सहायता
इन दिनों वाहन चोरी की घटनाओं में भी अच्छी खासी वृद्धि हो गई है और चोरों द्वारा वाहन चुराने के बाद नंबर प्लेट को निकालकर फेंक दिया जाता है. जिसके स्थान पर दूसरी नंबर प्लेट लगाई जाती है. लेकिन एल्यूमिनियम से बनी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट को वाहन से निकाला ही नहीं जा सकता. साथ ही इस नंबर प्लेट पर होलोग्राम भी होती है. जिससे पुलिस को जांच में सफलता भी मिलती है.

* जारी माह के अंत से शुरु होगा अमल
हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट का काम संबंधित एजेंसी के जरिए दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से शुरु होगा. जिसके तहत सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम शुरु किया जाएगा.

* किस वाहन के लिए कितना शुल्क?
वाहन शुल्क
दुपहिया 450 रु.
तिपहिया 500 रु.
चारपहिया 745 रु.
टैक्टर 450 रु.
अन्य वाहन 745 रु.

* सभी तरह के वाहनों के लिए हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. हाईटेक टेक्नॉलॉजी का प्रयोग कर इस नंबर प्लेट को तैयार किया जाता है. परिवहन विभाग के निर्देशानुसार जल्द ही सभी तरह के नये व पूराने वाहनों की जांच करते हुए संबंधित एजेंसी द्वारा नये व पूराने वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम शुरु किया जाएगा.
– प्रशांत देशमुख,
उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी.

Back to top button