अमरावती

अब 2 हजार स्क्वेअर फिट तक घर मिलेगा

म्हाडा के घरों का क्षेत्रफल बढाया

* उत्पन्न मर्यादा की मियाद भी बढी
अमरावती/दि.2- महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के घरों का क्षेत्रफल बढाया गया है. इसी के साथ ही लाभार्थी के उत्पन्न मर्यादा की मियाद भी बढायी गई है, जिसका कई जरुरतमंद लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. अब उच्च उत्पन्न गुट के नागरिकों को 2 हजार स्क्वेअर फिट तक का घर म्हाडा द्बारा उपलब्ध कराया जाएंगा.
आम लोगों के घरों का सपना पूर्ण करने वाले म्हाडा द्बारा अत्यल्प उत्पन्न, अल्प उत्पन्न गट, मध्यम उत्पन्न गुट व उच्च उत्पन्न गुट ऐसे 4 वर्गों में फ्लैट व भूखंड का वितरण किया जाता है. प्रधानमंत्री आवास योजना लागू होने के बाद इस योजना अंतर्गत उत्पन्न गट की जो मर्यादा केंद्र सरकार ने निश्चित की है. उसे राज्य सरकार ने भी स्विकारा है. जिससे म्हाडा ने अपने लाभार्थियों के उत्पन्न की मर्यादा में वृद्धि की है. इसी के साथ ही घर व भूखंडों के लिए चटई क्षेत्र बढाने का भी निर्णय राज्य सरकार ने लिया था. जिससे अब म्हाडा द्बारा कम से कम 300 स्क्वेअर फिट के घर के जगह पर अब कम से कम 322.8 चौरस फिट का घर दिया जाएंगा. उसके लिए 3 लाख रुपए तक की उत्पन्न मर्यादा को बढाकर 4 लाख 50 हजार रुपए किया गया है. इससे पहले म्हाडा से उच्च उत्पन्न गुट के लिए 1 हजार 76 स्क्वेअर फिट तक का घर दिया जाता था. अब वह घर 2 हजार 152 स्क्वेअर फिट तक का रहेगा.

Related Articles

Back to top button