अमरावती

अब सडकों पर बेवजह घुमे तो दुपहिया भी होगी जब्त

पुलिस आयुक्त ने लगाई फटकार

  • रास्ते पर दिखने वाले हर नागरिक की होगी जांच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४कोरोना के बढते प्रकोप को लेकर हर दो दिन आड में कडे आदेश लागू किये जा रहे है, लेकिन कडे लॉकडाउन के बावजूद सडकों पर लोगों के आवागमन में कोई फर्क नहीं दिखाई देता, इस कारण पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सडकों पर बेवजह घुमने वालों को जमकर फटकार लगाई और अकारण घर से बाहर निकलने वाले पर कानूनी कार्रवाई के साथ वाहन जब्त करने के आदेश दिये.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार व्दारा 14 अप्रैल की रात से कडे लॉकडाउन के आदेश जारी किये गए है. इसी के तहत अमरावती में भी संचारबंदी लागू की गई है. सुबह जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए 4 घंटे की छूट है. शहर में भीड न हो व कोरोना के नियमों का पालन हो इस वजह से पुलिस विभाग व्दारा शहर के 45 फिक्स पाँईंट पर नाकाबंदी की गई है. इसके अलावा आरसीपी, क्युआरटी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. पुलिस थाना लेवल पर अधिकारी, कर्मचारी, सीआर मोबाइल, रुटमार्शल, दामिनी पथक के साथ ही यातायात शाखा के अधिकारी, कर्मचारी का बंदोबस्त लगाया गया है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने स्पष्ट आदेश दिये है कि घर से बाहर निकलने वालों पर कानूनी कार्रवाई के साथ साथ दुपहिया वाहन भी जब्त की जाए, यह कार्रवाई आगामी 30 अप्रैल तक इसी तरह जारी रहेगी.

Related Articles

Back to top button